Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने शेयर की अपनी नन्ही परी की…
Bollywood
Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने अपनी बेटी की पहली आधिकारिक तस्वीर और नाम शेयर किया। सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी ने प्यार बरसाया।
28 नवंबर 2025, नई दिल्ली
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने आखिरकार अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। 15 जुलाई 2025 को मुंबई में जन्मी इस नन्ही राजकुमारी की पहली झलक फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रही। कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने नन्हे मेहमान के क्यूट पैरों की तस्वीर शेयर कर बेटी का नाम बताकर खुशी दोगुनी कर दी।
क्या रखा गया है बेटी का नाम?
कियारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बेटी के नन्हें पैरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा—
“हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक… हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा (Saraayah Malhotra)”
यानी Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है, जो सुनने में जितना अनोखा है, उतना ही खूबसूरत भी।
यह भी पढ़े: Tu Meri Main Tera…’ का टीजर रिलीज: Kartik Aaryan–अनन्या की ताज़ा केमिस्ट्री
सेलेब्स ने बरसाया प्यार
बेटी के नाम के अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बधाइयों की लाइन लग गई।
शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट पर लिखा— “खूबसूरत”
करण जौहर ने अपना आशीर्वाद देते हुए लिखा— “मेरा प्यार और आशीर्वाद हमेशा…”
वहीं अथिया शेट्टी, वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा और संजय कपूर ने दिल वाले इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया।
फैंस भी कम नहीं रहे, कमेंट सेक्शन में बधाइयों और खुशी के संदेशों की बाढ़ आ गई।
कपल की शादी और फैमिली जर्नी
Kiara Advani और Sidharth Malhotra की शादी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग उस समय खूब चर्चा में रही। शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन आयोजन किया गया जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए।
इसके दो साल बाद, 15 जुलाई 2025 को Kiara Advani ने बेटी सरायाह को जन्म दिया। आज अपनी नन्ही परी का नाम दुनिया के सामने रखकर कपल ने फिर एक बार फैंस का दिल जीत लिया।
Kiara Advani और Sidharth Malhotra की यह फैमिली मोमेंट सभी के लिए बेहद खास है, और अब फैंस इंतजार कर रहे हैं उनकी बेटी की और भी प्यारी झलकियों का।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: वोटिंग में आया बड़ा ट्विस्ट, टिकट टू फिनाले टास्क के लिए दो नए दावेदार बने टॉप चॉइस