‘Delhi Crime 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के सामने…
Webseries
नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज़ Delhi Crime का तीसरा सीज़न, जहां इंसाफ़ और अपराध के बीच की जंग और ज़्यादा गहरी हो गई है।
04 नवंबर 2025, नई दिल्ली
नेटफ्लिक्स की चर्चित क्राइम सीरीज़ ‘Delhi Crime’ एक बार फिर लौट आई है—इस बार और भी ज़्यादा इंटेंस और सस्पेंस से भरपूर कहानी के साथ। सीरीज़ का तीसरा सीज़न 13 नवंबर से स्ट्रीम होगा, और इसका ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
ट्रेलर में शेफाली शाह एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नज़र आ रही हैं, जो इस बार एक और भयानक केस से जूझती दिखेंगी। कहानी दिल्ली से निकलकर देश के अलग-अलग राज्यों तक फैली लड़कियों की तस्करी पर आधारित है। इस खतरनाक नेटवर्क की सरगना बनी हैं हुमा कुरैशी, जो ‘बड़ी दीदी’ के नाम से जानी जाती हैं।
यह भी पढ़े: KING का ऐलान! शाहरुख खान बने ‘देहशत’ – सिद्धार्थ आनंद की फिल्म…
हुमा का किरदार जितना रहस्यमयी है, उतना ही डराने वाला भी। उनके हाव-भाव और बोली में दिखी हरियाणवी टोन किरदार को और असली बनाती है। वहीं, शेफाली शाह अपने सधे हुए अभिनय और गहराई से भरे संवादों के ज़रिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘Delhi Crime 3’ में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, अनुराग अरोड़ा और जया भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
ट्रेलर की झलक से साफ है कि इस बार डीसीपी वर्तिका और बड़ी दीदी के बीच होगी एक मानसिक और नैतिक जंग — जहां इंसानियत और अपराध के बीच की रेखा पहले से कहीं ज़्यादा धुंधली नज़र आएगी।