Farhan Akhtar की ‘120 Bahadur’: चीन के विश्वासघात और भारतीय सैनिकों की…
News & Gossip
1962 के भारत-चीन युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘120 Bahadur’ में Farhan Akhtar मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद बढ़ा रोमांच।
नई दिल्ली, 6 नवंबर 2025
बॉलीवुड अभिनेता Farhan Akhtar की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 Bahadur’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर ने दर्शकों के दिलों में जोश और देशभक्ति की भावना जगा दी है। 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित यह फिल्म उन 120 भारतीय सैनिकों की अमर गाथा को दर्शाती है, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में इतिहास रच दिया था।
मेजर शैतान सिंह की गाथा पर आधारित कहानी
फिल्म ‘120 Bahadur’ की कहानी भारतीय सेना के 13 कुमाऊं रेजिमेंट के उन 120 वीर जवानों पर केंद्रित है, जिन्होंने मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र) के नेतृत्व में 3000 चीनी सैनिकों के सामने डटकर मुकाबला किया था।
फिल्म में Farhan Akhtar ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है, जो अपने साथियों के साथ आखिरी सांस तक मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हैं। पूरी फिल्म में गूंजती है एक पंक्ति — “हम पीछे नहीं हटेंगे”, जो भारतीय सैनिकों की वीरता और अदम्य साहस का प्रतीक बनती है।
Farhan Akhtar ने अमिताभ बच्चन को कहा धन्यवाद
Farhan Akhtar ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “एक सच्ची कहानी पर आधारित जिसने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया — ‘120 Bahadur’। अमिताभ बच्चन सर को कहानी के शुरुआती वर्णन के लिए विशेष धन्यवाद।”
अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज फिल्म की शुरुआत में सुनाई देती है, जो ट्रेलर में और भी जोश भर देती है।
यह भी पढ़े: ‘Delhi Crime 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के सामने…
राशि खन्ना निभा रही हैं सैनिक की पत्नी का किरदार
फिल्म में राशि खन्ना, फरहान अख्तर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा, “एक सैनिक की पत्नी की भूमिका निभाना मेरे लिए भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण दोनों रहा। जब-जब मैं किसी सीन में होती थी, मुझे अपने किरदार की गहराई महसूस होती थी। यह रोल निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।”
फिल्म की टीम और रिलीज डेट
‘120 Bahadur’ का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक झलक में कहानी की आत्मा
फिल्म ‘120 Bahadur’ सिर्फ एक युद्ध की कहानी नहीं, बल्कि उन सैनिकों के अटूट साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति प्रेम का स्मरण है।
ट्रेलर देखने के बाद दर्शक एक ही बात कह रहे हैं — “रोंगटे खड़े हो गए!”
‘120 Bahadur’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन भारतीय वीरों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने असंभव हालातों में भी झुकने से इनकार किया। Farhan Akhtar की दमदार अदाकारी और देशभक्ति से लबरेज कहानी इसे इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल करती है।