Dhurandhar ट्रेलर रिलीज: रणवीर सिंह का एक्शन अवतार और अर्जुन रामपाल की…
News & Gossip
Dhurandhar का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाका, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन के दमदार लुक व डायलॉग्स ने फैंस को किया दीवाना।
18 नवंबर 2025, नई दिल्ली
मंगलवार को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘Dhurandhar’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। फैंस ने ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिएक्शन दिए और रणवीर सिंह के लुक से लेकर उनके एक्शन सीक्वेंस तक की जमकर तारीफ की।
आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हाई-इंटेंसिटी सीक्रेट मिशन पर आधारित है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर का भरपूर डोज मिलता है। रणवीर सिंह का गुस्सैल अंदाज और दमदार डायलॉग्स फैंस को खास तौर पर पसंद आए हैं।
हर किरदार में दिखा एक्शन और इंटेंसिटी का जोरदार तड़का
Dhurandhar ट्रेलर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और अक्षय खन्ना जैसे बड़े कलाकार नजर आते हैं। अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देंगे, और उनका लुक काफी खतरनाक और प्रभावशाली है।
आर. माधवन का किरदार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है, जो Dhurandhar का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के बीच चर्चा का बड़ा कारण बना हुआ है। संजय दत्त का एक्शन अवतार भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े: ‘DhuranDhar’ ट्रेलर और ‘तेरे इश्क में’ समेत कई इवेंट रद्द, दिल्ली धमाके…
फैंस का रिएक्शन: “ट्रेलर ने रोंगटे खड़े कर दिए!”
रणवीर सिंह और बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस देखकर सोशल मीडिया पर लगातार पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा— “रोंगटे खड़े हो गए।”
दूसरे ने इसे रणवीर सिंह के करियर का ‘जबर्दस्त कमबैक’ बताया।
फैंस को फिल्म के कई डायलॉग भी काफी पसंद आए।
जैसे—
आर. माधवन का डायलॉग: “मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है।”
रणवीर सिंह का डायलॉग: “अगर तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए, तो मैं धमाका शुरू करूं?”
ये डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
फिल्म की रिलीज डेट
Dhurandhar का ट्रेलर देखकर ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह साफ दिख रहा है।
‘Dhurandhar’ को 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो पहले भी अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़े: Children’s Day 2025: बच्चों संग घूमने जाएं दिल्ली की इन मजेदार जगहों पर, जहां सीख और मस्ती दोनों का होगा मेल