Bigg Boss 19 में बड़ा ट्विस्ट: गौरव की चाल से भड़के घरवाले,…
Tv
Bigg Boss 19 के घर में कप्तानी की जंग ने मचाया बवाल, गौरव खन्ना के फैसले से बढ़ा तनाव, अब शहबाज के हाथ में घर की बागडोर।
12 नवंबर 2025, नई दिल्ली
टीवी का सबसे चर्चित और मनोरंजक रियलिटी शो Bigg Boss 19 हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से दर्शकों को बांधे रखता है। ताज़ा एपिसोड में शो में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला, जब घर के नए कैप्टन का नाम सामने आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शहबाज बदेशा ने घर की कप्तानी संभाल ली है।
दरअसल, गौरव खन्ना की कप्तानी केवल एक घंटे तक ही चल पाई। मिली जानकारी के अनुसार, Bigg Boss ने एक खास असेंबली वोटिंग टास्क कराया, जिसके बाद घरवालों ने शहबाज बदेशा को नया कैप्टन चुन लिया।
बताया जा रहा है कि गौरव के सामने दो विकल्प रखे गए थे — या तो वे खुद कैप्टन बनकर पूरे घर को नामांकन के खतरे में डाल दें और सिर्फ 30% राशन सुरक्षित करें, या फिर शहबाज को कप्तान बनने दें, जिससे सभी प्रतियोगी सुरक्षित रहें और 100% राशन बरकरार रहे। गौरव ने पहला विकल्प चुना, जो बाकी घरवालों को नागवार गुज़रा और सभी उनके खिलाफ हो गए।
यह भी पढ़े: क्यों अटकी है अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘Chakda Xpress’? जानिए रिलीज…
अब जब शहबाज बदेशा घर के नए कैप्टन बन गए हैं, तो माहौल पूरी तरह बदल गया है। मिड एविक्शन में मृदुल तिवारी के बाहर होने के बाद मुकाबला और भी तीव्र हो चुका है। हर सदस्य फिनाले तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है।
वहीं, आने वाला वीकएंड का वार भी बेहद धमाकेदार बताया जा रहा है, जहां सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। ऐसे में दर्शक अब यह देखने को उत्सुक हैं कि शहबाज की कप्तानी में घर का माहौल कैसे बदलता है और अगला निशाना कौन बनता है।
यह भी पढ़े: Box Office Collection: ‘हक’ ने दिखाया दम, ‘जटाधरा’ रही पीछे; जानें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल