Bigg Boss 19 में मचा बवाल: शहबाज ने मालती चाहर और तान्या…
Webseries
Bigg Boss 19 का माहौल हुआ विस्फोटक, शहबाज और तान्या के बीच तीखी बहस के बाद फैंस बोले — “अब शुरू हुआ असली गेम!”
04 नवंबर 2025, नई दिल्ली
रियलिटी शो Bigg Boss 19 का माहौल इस हफ्ते पूरी तरह गरम नजर आ रहा है। अपने मजाकिया और कूल नेचर के लिए मशहूर शहबाज का गुस्सा इस बार सातवें आसमान पर पहुंच गया। शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में वह मालती चाहर और तान्या मित्तल पर भड़कते दिखे। अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर शहबाज को इतना गुस्सा क्यों आया?
मालती चाहर पर फूटा शहबाज का गुस्सा
Bigg Boss 19 शो के वायरल प्रोमो में देखा जा सकता है कि मालती चाहर ने शहबाज पर आरोप लगाया कि वह अमाल मलिक का सहारा लेकर गेम खेल रहे हैं। यह सुनते ही शहबाज का पारा चढ़ गया और उन्होंने पलटवार करते हुए मालती को “दोगला” कह दिया।
शहबाज ने साफ कहा, “कम से कम मैं किसी के कंधे पर बंदूक रखकर नहीं चलता।”
दोनों के बीच हुई इस बहस ने देखते ही देखते तकरार का रूप ले लिया। अमाल मलिक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच का झगड़ा और बढ़ता चला गया।
यह भी पढ़े: KING का ऐलान! शाहरुख खान बने ‘देहशत’ – सिद्धार्थ आनंद की फिल्म…
तान्या मित्तल से भी हुई तीखी नोकझोंक
एक और प्रोमो में शहबाज तान्या मित्तल को लेकर भी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा,
“मैं बताता हूं तान्या की सच्चाई… ये हर बात पर रोती है, ताकि लोग इसे अच्छा समझें।”
शहबाज के इस बयान के बाद घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। वहीं अशनूर ने भी तान्या पर तंज कसते हुए कहा कि वह “सिम्पैथी कार्ड” खेल रही हैं।
कौन हुआ घर से बेघर?
पिछले हफ्ते Bigg Boss 19 शो से स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वहीं, इस हफ्ते भी कई कंटेस्टेंट नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं। फिलहाल घर में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं—सिंगर अमाल मलिक, तान्या मित्तल और मालती चाहर।
फैंस में मचा हंगामा
सोशल मीडिया पर शहबाज के ये दोनों प्रोमो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ दर्शक जहां शहबाज को सही ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इस बार हद पार कर दी। अब देखने वाली बात यह होगी कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस बढ़ते विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।
Bigg Boss 19 हर एपिसोड के साथ और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। जहां एक तरफ दोस्ती की डोर कमजोर पड़ रही है, वहीं हर हफ्ते नई दुश्मनियों की शुरुआत हो रही है। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में कौन सा कंटेस्टेंट अपने आप को इस जंग के मैदान में टिकाए रखता है।