Filmiwire

Saturday, September 27, 2025

‘Masti 4’ का टीज़र रिलीज़: इस बार होगा चार गुना धमाल, जानें कब होगी रिलीज़

चार गुना कॉमेडी, चार गुना धमाल – Masti गैंग की वापसी

Suditi Raje | Published: September 23, 2025 17:11 IST, Updated: September 23, 2025 17:11 IST
‘Masti 4’ का टीज़र रिलीज़: इस बार होगा चार गुना धमाल, जानें कब होगी रिलीज़

बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी Masti एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। निर्देशक मिलाप जावेरी की अगली फिल्म ‘Masti 4’ का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। रिलीज़ के साथ ही फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है।

चार गुना मस्ती, चार गुना दोस्ती

टीज़र में साफ झलक रहा है कि इस बार कहानी और भी ज्यादा पागलपन और मज़ाक से भरपूर होगी। मेकर्स ने इसे साझा करते हुए लिखा— “पहले आई थी मस्ती, फिर ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती और अब आएगी #Mastiii4। इस बार चार गुना शैतानी, 4x दोस्ती और 4x कॉमेडी धमाका।”

फिल्म 21 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़े: ‘Kantara Chapter 1’ ट्रेलर रिलीज़: ऋषभ शेट्टी ने रोंगटे खड़े कर देने वाली झलक से जीता फैंस का दिल

मशहूर तिकड़ी की वापसी

इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी की दुनिया की चर्चित तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी साथ नज़र आएंगे। इनके साथ श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

‘Masti’ फ्रेंचाइज़ी का सफर

गौरतलब है कि ‘Masti’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2004 में निर्देशक इंद्र कुमार ने की थी। पहले पार्ट में अजय देवगन, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया डिसूज़ा ने अभिनय किया था। इसके बाद क्रमशः ‘ग्रैंड Masti’ और ‘ग्रेट ग्रैंड Masti’ रिलीज़ हुईं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

बड़े स्तर पर बनी फिल्म

‘Masti 4’ को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन ने मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर तैयार किया है। फिल्म के निर्माता हैं ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल।

यानी, इस बार कॉमेडी और दोस्ती का तड़का दर्शकों को बड़े परदे पर एक नए अंदाज़ में मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘Jolly LLB 3’ ने मारी बाजी, ‘निशानची’ और ‘अजेय’ रहीं पीछे