बॉलीवुड की हिट फिल्म Cocktail का सीक्वल अब धीरे-धीरे परदे पर आकार लेने लगा है। डायरेक्टर होमी अडजानिया एक बार फिर इस रोमांटिक ड्रामा को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। इस बार कहानी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शाहिद कपूर, कृति सैनन और रश्मिका मंदाना के कंधों पर है।
शूटिंग सेट से सामने आईं तस्वीरें
फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूरोप में चल रही है, जहां से स्टारकास्ट की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कृति सैनन का ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश अवतार फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने सुबह-सुबह का खूबसूरत नजारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि शूटिंग के दौरान भी वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं। इन तस्वीरों ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav का बॉलीवुड डेब्यू, पहले ही गाने पर बरस रहे व्यूज और लाइक्स
2026 में रिलीज की तैयारी
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, Cocktail 2 को अगले साल यानी 2026 में रिलीज करने की योजना है। हालांकि, रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कहानी को लेकर भी मेकर्स ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें भी एक हीरो और दो हीरोइन्स के बीच रिश्तों की जटिल और भावनात्मक यात्रा को दिखाया जाएगा।
पहले पार्ट ने मचाई थी धूम
साल 2012 में रिलीज हुई Cocktail में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। उस वक्त फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ की शानदार कमाई की थी, बल्कि इसके गाने और किरदार भी दर्शकों के दिलों में बस गए थे। दीपिका और सैफ की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था, वहीं डायना पेंटी की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद, कृति और रश्मिका की नई जोड़ी भी दर्शकों पर वैसा ही जादू चला पाती है या नहीं।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: नॉमिनेशन में बिग बॉस का दांव, पांच कंटेस्टेंट्स पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा