Vicky-Katrinaके घर गूंजी किलकारी, कपल के घर आया नन्हा मेहमान
Bollywood
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Vicky-Katrina बने पेरेंट्स – घर में आई खुशियों की सौगात
07 नवंबर 2025, नई दिल्ली
बॉलीवुड के पावर कपल Katrina Kaif और Vicky Kaushal के घर खुशियों ने दस्तक दी है। शुक्रवार सुबह Katrina ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ साझा की, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स दोनों की पोस्ट पर प्यार और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।
Vicky-Katrinaने शेयर की प्यारी पोस्ट
Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में एक ग्रीटिंग कार्ड जैसा डिजाइन है, जिस पर एक प्यारे बच्चे की तस्वीर और लिखा है— “हमारी झोली खुशियों से भर गई है। बड़े प्यार और दुलार से हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं।”
पोस्ट के साथ Vicky Kaushal ने कैप्शन में लिखा – “Blessed” और इसके साथ रेड हार्ट और ओम इमोजी भी जोड़े।
यह भी पढ़े: ‘Delhi Crime 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के सामने…
सितंबर में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
Katrina Kaif ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस वक्त कपल ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें Vicky Kaushal कटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आए थे। दोनों के चेहरों पर झलकती मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया था। तब से ही लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
2021 में रचाई थी शादी
Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे। इस शादी में सिर्फ परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी से पहले दोनों ने अपने रिश्ते को काफी समय तक निजी रखा और कभी भी खुलकर अफेयर की बात नहीं की।
आज, Vicky-Katrina के फैंस के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक, हर कोई नए माता-पिता को बधाइयां दे रहा है।