क्यों अटकी है अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘Chakda Xpress’? जानिए रिलीज…
News & Gossip
अनुष्का शर्मा की झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘Chakda Xpress’ बनकर तैयार है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ मतभेदों के चलते इसकी रिलीज लटक गई है।
08 नवंबर 2025, नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद से फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी कमबैक फिल्म ‘Chakda Xpress’, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है, पिछले काफी समय से चर्चा में है। हालांकि फिल्म पूरी तरह तैयार होने के बावजूद अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है।
महिला वर्ल्ड कप के बाद बढ़ी फिल्म की रिलीज की मांग
हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ‘Chakda Xpress’ की रिलीज की मांग कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि झूलन गोस्वामी की संघर्ष और सफलता की कहानी अब दर्शकों तक पहुंचे। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने भी फिल्म की रिलीज को लेकर नई पहल शुरू की है।
मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लिखा लेटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Chakda Xpress’ की शूटिंग 2022 में ही पूरी कर ली गई थी और फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन काम भी खत्म हो चुका है। इसके बावजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने किसी वजह से इसकी रिलीज रोक दी है।
अब मेकर्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एक्जीक्यूटिव को लेटर लिखकर फिल्म रिलीज करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा है कि “यह फिल्म झूलन गोस्वामी जैसी आइकॉनिक खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी है, जिसे लोगों तक पहुंचना जरूरी है।”
यह भी पढ़े: Jatadhara Review: पौराणिक रहस्यों और आधुनिक तर्क के बीच बुनी रहस्यमयी कहानी,…
नेटफ्लिक्स को नहीं पसंद आया फिल्म का टोन
मीडिया रिपोर्ट्स, खासकर मिड-डे के अनुसार, नेटफ्लिक्स हेड्स को ‘Chakda Xpress’ का फाइनल आउटपुट पसंद नहीं आया। साथ ही फिल्म का बजट ओवरशूट हो गया था, और प्लेटफॉर्म टीम को प्रोजेक्ट की एक्सीक्यूशन शैली भी खास नहीं लगी। इन कारणों से इसकी रिलीज रोक दी गई।
हालांकि, अब महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद फिल्म को फिर से रिलीज करने पर बातचीत शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा।
परिवार संग वक्त बिता रहीं अनुष्का शर्मा
फिल्मी दुनिया से दूर अनुष्का शर्मा इस वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। पति विराट कोहली और बच्चों वामिका व अकाय के साथ वह लंदन में सेटल हैं। हालांकि, वह काम के सिलसिले में अक्सर भारत आती रहती हैं।
अनुष्का फिलहाल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपने बच्चों को मीडिया अटेंशन से भी बचाए रखती हैं।
दर्शकों को है वापसी का इंतजार
‘Chakda Xpress’ से अनुष्का शर्मा लगभग सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म न केवल झूलन गोस्वामी की प्रेरक यात्रा दिखाएगी, बल्कि अनुष्का के करियर की नई शुरुआत भी बनेगी।
फिल्म तैयार है, कहानी दमदार है, और फैंस तैयार हैं — अब बस नेटफ्लिक्स के एक फैसले का इंतजार है, जो अनुष्का की वापसी को दर्शकों तक पहुंचा सकता है।