Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Netflix पर रिलीज हुई ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’, जानिए उनकी लाइफ के अनसुने पहलू

    Yo Yo Honey Singh: स्टारडम, संघर्ष और बाइपोलर डिसऑर्डर की कहानी


    21 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    पंजाबी सिंगर और रैपर हिरदेश सिंह, जिन्हें दुनिया यो यो हनी सिंह के नाम से जानती है, लंबे वक्त तक लाइमलाइट से दूर रहे। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने अपने एल्बम ‘ग्लोरी’ के जरिए एक दमदार वापसी की। हनी सिंह का नाम हमेशा से विवादों से जुड़ा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई Netflix डॉक्यूमेंट्री ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’ में उन्होंने अपने जीवन के कई अनसुने पहलुओं पर से पर्दा उठाया है। यह डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को रिलीज हुई है।

    स्टारडम से मानसिक स्वास्थ्य तक का सफर

    इस डॉक्यूमेंट्री में Yo Yo Honey Singh ने अपने स्टारडम, संघर्ष, और बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझने के दौरान उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।

    Yo Yo Honey Singh ने कहा, “मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था, जिसके मानसिक लक्षण भी बहुत गहरे थे। इसमें आपका दिमाग कंट्रोल खो देता है और आप जागते हुए भी सपने देखने लगते हैं। मैं इतना डर जाता था कि घर पर काम करने वाली के आने पर लगता था कि वह मुझ पर हंस रही है या फर्श से खून पोंछ रही है।”

    हर दिन मरने की कामना

    अपने मुश्किल समय को याद करते हुए उन्होंने बताया, “यह बहुत अजीब फीलिंग थी। मुझे ऐसा लगता था कि मैं अपने पेरेंट्स से कभी दोबारा नहीं मिल पाऊंगा। मुझे हर वक्त नर्क का अनुभव होता था। मैं हर दिन अपने मरने की कामना करता था। मैंने लोगों से मिलना बंद कर दिया था। मैं या तो रोता रहता था या सो जाता था।”

    इस डॉक्यूमेंट्री को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें Yo Yo Honey Singh के परिवार और उनके करीबी दोस्तों ने भी अपनी बात रखी है।

    यह भी पढ़े: Shah Rukh Khan, Kareena Kapoor, Shahid Kapoor और अन्य सितारे पहुंचे Dhirubhai Ambani स्कूल के एनुअल डे पर

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    Shah Rukh Khan और थप्पड़ की अफवाह

    डॉक्यूमेंट्री में Yo Yo Honey Singh ने एक और बड़ी अफवाह पर सफाई दी। कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि Shah Rukh Khan ने उन्हें स्लैम टूर के दौरान थप्पड़ मारा था।

    Yo Yo Honey Singh ने बताया , Shah Rukh Khan ने मुझे स्लैम टूर पर आने के लिए कहा था। मैंने हामी भर दी और अगले ही दिन अमेरिका के लिए निकल गया। चार दिन तक अमेरिका में रहने के दौरान मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर के लक्षण दिखने लगे। मुझे ऐसा महसूस होने लगा जैसे कोई मुझे फंसाने की साजिश कर रहा है।”

    अफवाहों पर विराम लगाते हुए हनी सिंह ने कहा, “Shah Rukh Khan भाई मुझसे इतना प्यार करते हैं कि वह मुझे थप्पड़ मारने की बात तो दूर, मुझसे गुस्सा भी नहीं हो सकते।”

    परिवार और दोस्तों का साथ

    डॉक्यूमेंट्री में यह भी दिखाया गया है कि कैसे Yo Yo Honey Singh के परिवार और दोस्तों ने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। उनके संघर्ष की यह कहानी प्रेरणा देती है कि मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना कितना जरूरी है।

    यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss