Bigg Boss 19 में कैप्टन Mridul Tiwari का दर्द आया सामने, घरवालों…
 Tv
                                Tv
                            Bigg Boss 19 के नए प्रोमो में कैप्टन Mridul Tiwari रोते हुए नजर आए, घरवालों के व्यवहार से हुए बेहद परेशान।
29 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली
रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर के कैप्टन Mridul Tiwari काफी भावुक नजर आ रहे हैं। प्रोमो में वह रोते हुए दिखाई देते हैं और कहते हैं कि घरवालों ने उन्हें केवल तीन दिनों में ही बेहद कमजोर बना दिया है।
कैप्टन Mridul Tiwari का फूटा दर्द
प्रोमो में Mridul Tiwari कहते दिखते हैं, “अरे इतना कमजोर कर दिया है तीन दिन में इन लोगों ने। मैं सुबह उठकर पूरा गार्डन साफ करता हूं, बेडरूम साफ करता हूं। कोई कहता है खाना बनाओ तो वो भी करता हूं, बर्तन भी धोता हूं। मैं तो सबके लिए प्रार्थना भी करता हूं, लेकिन अब मैं थक गया हूं।”
उनकी आंखों से आंसू निकलते दिखते हैं और वह बेहद भावुक होकर कहते हैं, “मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं…”
फरहाना और Mridul Tiwari के बीच हुई गलतफहमी
प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि प्रणीत मोरे और गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट से बात करते हुए समझाते हैं कि Mridul Tiwari ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा था। इसके बाद Mridul Tiwari फरहाना से माफी मांगते हुए कहते हैं, “मैं मैडम से माफी मांगता हूं।” यह कहते ही वह फिर से रोने लगते हैं।
वीकेंड पर हुआ बड़ा ट्विस्ट
वहीं इस वीकेंड का एपिसोड भी दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा। इस बार बसीर अली और नेहल चुडासमा को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दोनों के एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स का कहना है कि नेहल की वजह से यह सब हुआ।
अब किसके बीच होगी टक्कर?
अब घर में बचे कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। Mridul Tiwari, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, मालती चाहर और अभिषेक बजाज के बीच अब ताज की लड़ाई और भी तीव्र होती जा रही है।
कुल मिलाकर, Bigg Boss के घर में भावनाएं, झगड़े और दोस्ती—हर दिन एक नया रंग दिखा रही हैं। अब देखना होगा कि क्या Mridul Tiwari इस भावनात्मक दौर से उभरकर अपनी कप्तानी बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
