‘Ikkis’ का ट्रेलर रिलीज: अगस्त्य नंदा बने जांबाज हीरो, दिखी परमवीर चक्र…

‘Ikkis’ का ट्रेलर रिलीज: अगस्त्य नंदा बने जांबाज हीरो, दिखी परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की शौर्यगाथा

परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की वीरता को समर्पित ‘Ikkis’ का दमदार ट्रेलर, अगस्त्य नंदा बने जांबाज सैनिक।

29 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली

देशभक्ति और जज्बे से भरपूर फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का ऑफिशियल ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में दर्शकों को देखने मिलेगी भारतीय सेना के वीर जवान परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की प्रेरणादायक कहानी।

Ikkis ट्रेलर की शुरुआत दमदार टैगलाइन से होती है — “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा।” यह संवाद न सिर्फ कहानी की भावनात्मक गहराई बताता है, बल्कि 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान देने वाले अरुण खेत्रपाल की बहादुरी को भी सलाम करता है।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 में कैप्टन Mridul Tiwari का दर्द आया सामने, घरवालों…

फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक युवा सैनिक के जज्बे, जोश और समर्पण को बखूबी पर्दे पर उतारा है। ट्रेलर में जहां एक तरफ युद्ध के मैदान की खतरनाक झलकियां हैं, वहीं दूसरी ओर देशभक्ति, बलिदान और वीरता की सशक्त कहानी भी दिखाई देती है।

‘Ikkis’ का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता शूजीत सरकार ने किया है, जो पहले भी ‘पीकू’ और ‘सरदार उधम’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल जीत चुके हैं। फिल्म का संगीत और पृष्ठभूमि स्कोर देशभक्ति की भावना को और गहराई से महसूस कराता है।

दर्शक इस “Ikkis” का ट्रेलर को देखकर सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह फिल्म नए जमाने के युवाओं को देशभक्ति का नया नजरिया दिखाएगी।

‘Ikkis’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म न केवल अरुण खेत्रपाल के शौर्य को जीवंत करेगी, बल्कि हर भारतीय के दिल में गर्व की भावना भी जगाएगी।

यह भी पढ़े: दिमाग़ को तेज़ और सेहतमंद रखने के लिए अपनाएं ये आसान आदतें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *