Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Salman Khan ने कपिल शर्मा के शो में उड़ाया मजाक, आमिर खान और ‘सिकंदर’ पर ली मजेदार चुटकी

Salman Khan ने कपिल शर्मा के शो में उड़ाया मजाक, आमिर खान और 'सिकंदर' पर ली मजेदार चुटकी

Salman Khan ने ‘सिकंदर’ की असफलता पर खुद ही ली चुटकी, ऑडियंस हुई लोटपोट

मुंबई, 18 जून 2025

कॉमेडी का तड़का, Salman Khan की मौजूदगी और कपिल शर्मा की हाजिरजवाबी—ये कॉम्बिनेशन जब भी साथ आता है, धमाल मचता है। और इस बार फिर कुछ ऐसा ही होने वाला है। कपिल शर्मा का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ तीसरे सीजन के साथ लौट आया है और इस बार पहले एपिसोड के खास मेहमान हैं—बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान।

नेटफ्लिक्स पर 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम होने वाले इस शो में दर्शकों को फिर से ठहाकों की सौगात मिलने जा रही है। शो का प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें सलमान खान का फुल ऑन मजेदार अंदाज़ देखने को मिला।

‘सिकंदर’ की नाकामी पर Salman Khan की हाजिरजवाबी


शो की शुरुआत ही एक मजेदार ट्विस्ट के साथ होती है जब Salman Khan का एक हमशक्ल, ‘तेरे नाम’ वाले लुक में स्टेज पर आता है। Salman Khan उसे देख कर मुस्कराते हुए पूछते हैं – “काम-धंधा अच्छा चल रहा है? ‘सिकंदर’ से कोई फर्क तो नहीं पड़ा?”

Salman Khan की इस चुटकी पर खुद वो और ऑडियंस हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। यह कमेंट Salman Khan की हालिया फिल्म ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़े: Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna एक साथ नजर आए, शादी की अटकलें फिर तेज़

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover)

आमिर खान की लव लाइफ पर भी हुई मजाक की बौछार


शो में Salman Khan ने आमिर खान के रिलेशनशिप पर भी चुटकी ली। कपिल शर्मा ने हंसते हुए सवाल पूछा – “आमिर भाई ने अपनी गर्लफ्रेंड से सबको मिलवाया। वो रुक ही नहीं रहे। और आप कर ही नहीं रहे।”

इस पर Salman Khan ने हंसते हुए जवाब दिया – “आमिर की बात ही अलग है। वो परफेक्शनिस्ट है। जब तक शादी को परफेक्ट नहीं कर लेगा…”
इस मजाक ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और सेट पर खूब ठहाके गूंजे।

आमिर का रिश्ता चर्चा में


गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर इस रिश्ते को सार्वजनिक किया था। आमिर की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं—पहली रीना दत्ता और दूसरी किरण राव से। दोनों से अब उनका तलाक हो चुका है।

सिद्धू की वापसी और दर्शकों में नई उम्मीद


इस बार शो में एक और बड़ी वापसी हो रही है—नवजोत सिंह सिद्धू की। लंबे समय बाद सिद्धू फिर से कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे, जिससे शो का ह्यूमर और एनर्जी लेवल एक नए मुकाम पर पहुंचेगा।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन जहां एक ओर सलमान खान की मस्ती और मजाकिया अंदाज से भरा है, वहीं कपिल शर्मा की बेबाक शैली और सिद्धू की गूंजती हंसी दर्शकों को फिर से जोड़ने के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स पर आने वाला ये सीजन भी हिट होने की पूरी संभावना रखता है।

यह भी पढ़े:  देशभर में मॉनसून का असर: कई राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किए रेड और ऑरेंज अलर्ट

2 Comments

Leave a Comment