Filmiwire

Wednesday, June 18, 2025

Anushka Sharma की ‘Chakda ‘Xpress’ पर फिर छाया सस्पेंस, झूलन गोस्वामी ने कहा- रिलीज डेट की जानकारी नहीं

Anushka Sharma की 'Chakda 'Xpress' पर फिर छाया सस्पेंस, झूलन गोस्वामी ने कहा- रिलीज डेट की जानकारी नहीं

सात साल बाद वापसी को तैयार Anushka Sharma, लेकिन रास्ता अब भी धुंधला

13 मई 2025 , मुंबई

क्रिकेट प्रेमियों और Anushka Sharma के फैंस के लिए बनी फिल्म Chakda ‘Xpress की रिलीज को लेकर एक बार फिर संशय की स्थिति बन गई है। भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी की ज़िंदगी पर आधारित इस बायोपिक को लेकर उत्साह जरूर है, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट अभी भी रहस्य बनी हुई है। ताज़ा अपडेट में खुद झूलन गोस्वामी ने फिल्म की रिलीज को लेकर अनभिज्ञता जताई है।

झूलन गोस्वामी ने खुद कहा – “मुझे नहीं पता”


एक इंटरव्यू में जब झूलन गोस्वामी से पूछा गया कि फिल्म कब रिलीज़ होगी, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लोग लगातार मुझसे पूछ रहे हैं, कॉल कर रहे हैं, लेकिन मैं इस विषय पर बात नहीं करना चाहती।”

उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के निर्माताओं की ओर से अब तक कोई स्पष्ट सूचना साझा नहीं की गई है, यहां तक कि खुद झूलन भी इस अनिश्चितता से जूझ रही हैं।

यह भी पढ़े:  Aamir Khan की फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ के ट्रेलर को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट, आज होगा रिलीज

कब पूरी हुई थी शूटिंग?


Anushka Sharma ने चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग दिसंबर 2022 में ही पूरी कर ली थी। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना था और दर्शक 2023 में इसके आने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, VFX का काम अधूरा रह गया था, जिससे पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी हुई।

साझेदारी टूटने से और बढ़ी मुश्किलें


फिल्म को क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो Anushka Sharma और उनके भाई कर्णेश शर्मा का बैनर था। बाद में Anushka Sharma ने इस प्रोडक्शन कंपनी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि वह अब पूरी तरह से अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देना चाहती हैं।

इसी बीच यह भी खबरें आईं कि नेटफ्लिक्स और क्लीन स्लेट फिल्म्स की साझेदारी खत्म हो गई है, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज को लेकर नया पेंच फंस गया।

बजट और ओटीटी डील पर सस्पेंस बरकरार


कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि फिल्म के बजट और ओटीटी डील को लेकर भी अनिश्चितता है। न तो किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म से अब तक आधिकारिक ऐलान हुआ है, न ही रिलीज की कोई नई तारीख सामने आई है।

सात साल बाद अनुष्का की वापसी अधर में


Anushka Sharma आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थीं। Chakda ‘Xpress उनके कमबैक प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा था। फैंस इस फिल्म के ज़रिए एक प्रेरणादायक महिला क्रिकेटर की कहानी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे।

अब भी बनी है फैंस में उम्मीद


हालांकि फिल्म की रिलीज़ को लेकर असमंजस बरकरार है, लेकिन दर्शकों की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं। क्रिकेट, संघर्ष और महिला सशक्तिकरण के मेल से बनी इस बायोपिक से लोग कुछ अलग और प्रेरणादायक देखने की आस लगाए बैठे हैं।

यह भी पढ़े:  10 साल बाद Google ने बदला अपना ‘G’ Logo, नया लुक दिखा ज्यादा मॉडर्न और डायनामिक

No Comments Yet

Leave a Comment