Aamir Khan की फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ के ट्रेलर को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट, आज होगा रिलीज

13 मई की रात होगी खास – Aamir Khan प्रोडक्शंस ने बताई ट्रेलर रिलीज की टाइमिंग
13 मई 2025 , नई दिल्ली
Aamir Khan की नई फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने अब एक अहम जानकारी साझा की है, जिससे फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है। इस फिल्म का नाम जब से सामने आया है, तभी से इसे लेकर चर्चा तेज़ हो गई है, और अब ट्रेलर रिलीज़ की अनाउंसमेंट ने इस चर्चा को और भी गर्मा दिया है।
आज रात जारी होगा फिल्म का ट्रेलर
Aamir Khan प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है कि ‘Sitaare Zameen Par’ का ट्रेलर आज रात यानी 13 मई को रिलीज़ किया जाएगा। खास बात ये है कि ट्रेलर को पहले टीवी चैनल्स पर दिखाया जाएगा और फिर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया जाएगा। यह ट्रेलर जी नेटवर्क के चैनलों पर शाम 7:50 से 8:10 के बीच दिखाया जाएगा, जबकि Aamir Khan प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पेज पर रात 8:20 बजे इसे जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Shruti Haasan का ‘एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल’ अवतार: जब फैशन ने रचा ब्रह्मांड से भी आगे का संसार
पहले ही रिलीज़ हो चुका है फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पहला पोस्टर 5 मई को जारी किया गया था, जिसमें Aamir Khan के साथ फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी नजर आई थी। पोस्टर पर लिखा था – “Sitaare Zameen Par… सबका अपना-अपना नॉर्मल”, जो फिल्म की थीम को लेकर उत्सुकता और बढ़ा देता है। इस पोस्टर के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज़ हो चुकी थी।
‘तारे जमीन पर’ का अगला अध्याय
‘Sitaare Zameen Par’, 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है। इस बार भी Aamir Khan लीड रोल में हैं और उनके साथ नजर आएंगी जेनेलिया डिसूजा। हालांकि, पोस्टर में जेनेलिया की झलक नहीं दिखाई गई थी, जिससे फैंस के बीच उनके किरदार को लेकर भी जिज्ञासा बनी हुई है।
20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी तय कर दी गई है। ‘Sitaare Zameen Par’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म न सिर्फ Aamir Khan की एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी संवेदनशील कहानी और खास सामाजिक संदेश के लिए भी चर्चा में है।
इस ट्रेलर लॉन्च की खबर ने फैंस के इंतजार को अब और भी रोचक बना दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि Aamir Khan इस बार दर्शकों को किस तरह की इमोशनल और मोटिवेशनल जर्नी पर लेकर जाते हैं।
ये भी पढ़ें :- बड़े परदे पर फ्लॉप, लेकिन OTT पर मचा रही है धूम
2 Comments