‘Hera Pheri 3’ में नहीं दिखेंगे बाबू भैया? Paresh Rawal के फैसले से फैंस नाराज़, आशीष चंचलानी ने जताई चिंता

‘Hera Pheri 3’ में अब नहीं दिखेगा वो चेहरा, जिसने कॉमेडी को क्लासिक बनाया
10 जून 2025 , नई दिल्ली
बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह फिल्म की रिलीज़ नहीं, बल्कि उसके अहम किरदार बाबू भैया यानी Paresh Rawal का हटना है। पिछले महीने Paresh Rawal ने अचानक ‘Hera Pheri 3’ से अलग होने का ऐलान कर दिया था, जिसने फैंस को हैरान और दुखी कर दिया।
Paresh Rawal के फैसले पर बवाल
जैसे ही यह खबर सामने आई कि Paresh Rawal ‘Hera Pheri 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, सोशल मीडिया पर नाराजगी की लहर दौड़ गई। फैंस लगातार अभिनेता से अपील कर रहे हैं कि वो फिल्म में वापसी करें। इसी सिलसिले में एक फैन ने एक्स (ट्विटर) पर Paresh Rawal को टैग करते हुए लिखा कि वो फिल्म में अपनी वापसी पर विचार करें, क्योंकि बाबू भैया के बिना ‘Hera Pheri ’ अधूरी लगती है।
Paresh Rawal का जवाब और आशीष चंचलानी की भावुक अपील
फैन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश रावल ने लिखा, “नहीं, इस फिल्म में तीन हीरो हैं,” जिससे यह संकेत मिला कि वे अब इस परियोजना का हिस्सा नहीं हैं। इस बयान ने फैंस की मायूसी को और गहरा कर दिया।
यह भी पढ़े: ‘Maamla Legal Hai’ सीज़न 2 की शूटिंग शुरू, कोर्ट में लौटेगी हंसी की सुनवाई!
इस मामले पर अब यूट्यूबर और कॉमिक कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी ने भी प्रतिक्रिया दी है। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा,
“Paresh Rawal सर, मुझे यकीन है कि आप बाबू भैया से परेशान हो गए होंगे, यह आपके लिए एक मुश्किल स्थिति है जिसे कोई नहीं समझेगा। लेकिन हम सभी आपसे वाकई में वापस आने की गुजारिश करते हैं। आप सच में इस फ्रैंचाइज़ी की आत्मा हैं। मुझे उम्मीद है कि आप कोई रास्ता खोज लेंगे।”
क्या पंकज त्रिपाठी लेंगे बाबू भैया की जगह?
अब जब Paresh Rawal का फिल्म से हटना तय माना जा रहा है, तो नए बाबू भैया की तलाश शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स पंकज त्रिपाठी का नाम आगे बढ़ा रहे हैं, जिन्हें एक योग्य विकल्प बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक निर्माताओं की ओर से इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
फैंस की उम्मीदें अभी बाकी
जहां एक ओर फिल्म के तीसरे भाग को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर बाबू भैया का किरदार निभाने वाले Paresh Rawal की गैरमौजूदगी दर्शकों को खल रही है। क्या निर्माता उन्हें मना पाएंगे? या क्या कोई नया चेहरा इस आइकॉनिक रोल में जान डाल पाएगा? यह आने वाला समय ही बताएगा।
‘Hera Pheri 3’ भले ही बन रही हो, लेकिन बाबू भैया के बिना ये सफर अधूरा-सा लग रहा है।
यह भी पढ़े: दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी
1 Comment