तलाक की अफवाहों पर Sunita Ahuja ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – “मैं आहूजा हूं और हमेशा रहूंगी”

गोविंदा-Sunita Ahuja के रिश्ते में दरार? पत्नी ने कहा – ‘ऐसी बातें बेबुनियाद हैं’
नई दिल्ली, 17 जून 2025
बॉलीवुड के चहेते सितारे गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खासतौर पर उनकी पत्नी Sunita Ahuja चर्चा में हैं, जो बीते कुछ समय से अपने बयानों और सोशल मीडिया गतिविधियों के चलते लगातार लाइमलाइट में हैं। अब Sunita Ahuja द्वारा इंस्टाग्राम प्रोफाइल में किए गए नाम के बदलाव ने एक बार फिर उनके और गोविंदा के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नाम में बदलाव से मची हलचल
दरअसल, Sunita Ahuja ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘आहूजा’ सरनेम हटा दिया है और अब वह अपने नाम की स्पेलिंग Sunita से बदलकर Ssunita कर चुकी हैं। जैसे ही फैंस की नजर इस बदलाव पर पड़ी, सोशल मीडिया पर यह अटकलें तेज़ हो गईं कि कहीं यह गोविंदा और उनके बीच अनबन की ओर तो इशारा नहीं है।
न्यूमरोलॉजी की वजह से बदला नाम
इस बदले हुए नाम को लेकर सुनीता ने सफाई दी है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में स्पष्ट कहा, “मैं आहूजा हूं और हमेशा रहूंगी। सरनेम तभी हटेगा जब मैं इस दुनिया से जाऊंगी। मैंने बस नाम की स्पेलिंग बदली है, और आहूजा हटा कर कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है – सिर्फ न्यूमरोलॉजी के कारण। मैं भी नाम और शोहरत चाहती हूं, कौन नहीं चाहता?”
यह भी पढ़े: ‘Kannappa’ के ट्रेलर में शिवभक्त अवतार में दिखे अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
तलाक की अफवाहों पर दिया करारा जवाब
Sunita Ahuja ने यह भी कहा कि उनके और गोविंदा के बीच किसी तरह की दूरी नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “हम एक हैप्पी फैमिली हैं। जब तक हम दोनों में से कोई खुलकर कुछ नहीं कहता, तब तक लोग मनगढ़ंत कहानियों पर विश्वास न करें। ऐसी अफवाहें फैलाना बिल्कुल गलत है।”

https://www.instagram.com/officialsunitaahuja
अकेली दिखने पर उठे थे सवाल
पिछले कुछ समय से Sunita Ahuja को कई सार्वजनिक कार्यक्रमों और पारिवारिक आयोजनों में अकेले देखा गया, जिससे चर्चाओं को हवा मिली। हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन उज्जैन के काल भैरव मंदिर में मनाया था, जहां वे पूजा करते हुए अकेली नजर आईं।
गोविंदा और Sunita Ahuja – 38 साल की मजबूत शादी
गौरतलब है कि गोविंदा और Sunita Ahuja की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे – बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा हैं। यह जोड़ी कई बार रियलिटी शोज़ में एक साथ नजर आई है और दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को मजबूती से निभाया है।
हालिया घटनाओं से ये स्पष्ट होता है कि गोविंदा और Sunita Ahuja के रिश्ते में कोई बड़ी दरार नहीं है। नाम में बदलाव का कारण व्यक्तिगत और ज्योतिषीय है, न कि वैवाहिक कलह। Sunita Ahuja की बेबाक सफाई ने ये साबित कर दिया है कि अफवाहों से कहीं ज्यादा मजबूत है उनका परिवार और उनका रिश्ता।
यह भी पढ़े: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
No Comments Yet