Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

‘Cocktail 2’ की शूटिंग अगस्त से शुरू, कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना निभाएंगे मुख्य भूमिकाएं

'Cocktail 2' की शूटिंग अगस्त से शुरू, कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना निभाएंगे मुख्य भूमिकाएं

13 साल बाद लौट रहा है ‘Cocktail’, इस बार नई तिकड़ी के साथ होगी कहानी की शुरुआत

नई दिल्ली, 5 जुलाई 2025

साल 2012 में रिलीज़ हुई हिट फिल्म ‘Cocktail’ अब अपने सीक्वल के साथ वापसी के लिए तैयार है। फिल्म ‘Cocktail 2’ की शूटिंग इस अगस्त से शुरू होने जा रही है, जिसमें कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं, जिन्होंने पहली ‘Cocktail’ को भी डायरेक्ट किया था। इस बार निर्माता हैं दिनेश विजान और लव रंजन। फिल्म के 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

हाल ही में फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘Cocktail 2’ की स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की, जिसमें एक वाइन ग्लास के साथ स्क्रिप्ट का कवर पेज नजर आया और कैप्शन में लिखा गया – “Let the prep begin!” यह साफ संकेत है कि फिल्म की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

वहीं, कृति सेनन को मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर भी स्पॉट किया गया, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि स्क्रिप्ट रीडिंग और बाकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़े: ‘Kaalidhar Laapata’ Review: उम्मीदों से भटकी एक इमोशनल जर्नी, Abhishek Bachchan और दैविक की एक्टिंग चमकी, लेकिन कहानी नहीं जमीं

हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है, लेकिन नई स्टारकास्ट और फ्रेश जोड़ी को लेकर दर्शकों में उत्सुकता ज़रूर है। पहले पार्ट की दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान वाली स्टारकास्ट को लोग आज भी याद करते हैं, और सोशल मीडिया पर कुछ फैंस पुरानी कास्ट की वापसी की मांग भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

क्या ‘Cocktail 2’ दोहराएगी पुरानी सफलता?


यह देखना दिलचस्प होगा कि Cocktail 2 क्या अपने पहले भाग जैसी सफलता दोहरा पाएगी या नहीं। जहां एक ओर होमी अदजानिया की निर्देशन शैली और दिनेश विजान का प्रोडक्शन स्टाइल इस फिल्म को एक मज़बूत आधार देते हैं, वहीं दूसरी ओर शाहिद, कृति और रश्मिका की नई तिकड़ी दर्शकों के दिल में कितनी जगह बना पाती है, ये समय ही बताएगा।

फिलहाल फिल्म के प्लॉट को लेकर मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन इतना तय है कि फिल्म में रोमांस, ड्रामा, ग्लैमर और म्यूजिक की फुल डोज़ होगी।

यह भी पढ़े: ब्राजील ने दिखाई भारत की ‘Akash’ मिसाइल प्रणाली में दिलचस्पी, रक्षा साझेदारी को मिल सकता है नया आयाम

No Comments Yet

Leave a Comment