वैलेंटाइन वीक में हर कपल की फेवरेट बनी ‘Sanam Re’—एक यादगार लव स्टोरी
12 फरवरी 2025 , नई दिल्ली
बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में अपनी खास जगह बनाने वाली Sanam Re को आज 9 साल पूरे हो गए हैं। दिव्या खोसला कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 फरवरी 2016 को रिलीज़ हुई थी और उस समय इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। Pulkit Samrat , Yami Gautam और Urvashi Rautela स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और अब एडजस्टेड वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।
रोमांस और इमोशन्स से भरी कहानी
फिल्म ‘Sanam Re’ की कहानी प्यार, त्याग और यादों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें Pulkit Samrat ने आकाश नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अपने बचपन के प्यार श्रुति (Yami Gautam ) को खोजने और अपने जीवन के अधूरे रिश्तों को पूरा करने की कोशिश करता है। वहीं, Urvashi Rautela का किरदार फिल्म में एक नई ऊर्जा लेकर आता है।
संगीत बना फिल्म की जान
फिल्म के गाने आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसे हुए हैं। ‘सनम रे’, ‘हुआ है आज पहली बार’ और ‘गजब का है दिन’ जैसे रोमांटिक गाने चार्टबस्टर साबित हुए थे। मिथुन, अमाल मलिक, जीत गांगुली और अंकित तिवारी जैसे संगीतकारों के शानदार कंपोजिशन ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ाया।
यह भी पढ़े: Vicky Kaushal की ‘Chhaava’ पर फैंस का क्रेज, रिलीज से पहले ही धुआंधार एडवांस बुकिंग!
बॉक्स ऑफिस पर किया था शानदार प्रदर्शन
फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह में ही अच्छी कमाई की थी और लवर्स के बीच बेहद पसंद की गई। अपनी मजबूत स्टारकास्ट, इमोशनल कहानी और बेहतरीन म्यूजिक के दम पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ से अधिक का एडजस्टेड कलेक्शन कर लिया है।
9 साल बाद भी कायम है क्रेज़
हालांकि 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन ‘Sanam Re’ की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है। फिल्म के गाने अब भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, और वैलेंटाइन वीक में इसे रोमांटिक मूवी के तौर पर दोबारा देखा जाता है।
क्या आपने भी ‘Sanam Re’ देखी थी? आपकी फेवरेट यादें कौन-सी हैं?
यह भी पढ़े: ‘शो मिलते ही 10 दिन में खा गई मेरी नौकरी…’ दीपिका कक्कड़ पर पूर्व कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप