Netflix पर Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की नई रोमांटिक कहानी, 7 मार्च को होगी रिलीज़!
01 मार्च 2025 , नई दिल्ली
बॉलीवुड में नई जनरेशन के सितारे धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहे हैं। इसी कड़ी में सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan और श्रीदेवी की बेटी Khushi Kapoor जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज़ ‘Nadaaniyan’ में नज़र आने वाले हैं। Netflix ने इस शो का टीज़र जारी कर दिया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है ‘Nadaaniyan’ की कहानी?
Netflix द्वारा साझा किए गए टीज़र में कॉलेज रोमांस और यंगस्टर्स के इमोशन्स को खूबसूरती से दिखाया गया है। टीज़र में Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor के बीच एक दिलचस्प बातचीत होती है, जिसमें Khushi Kapoor पूछती हैं, “Love… is there any space for it?” यह डायलॉग इस शो की कहानी के इमोशनल और रोमांटिक टोन को दर्शाता है।
टीज़र पर फैंस की प्रतिक्रिया
टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। Ibrahim Ali Khan और खुशी कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस टीज़र को Netflix के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया है, Netflix ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा –
“A new semester begins, and love is their first test 📚💕”
यह भी पढ़े: Kiara Advani और Sidharth Malhotra बनने वाले हैं माता-पिता, इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी
View this post on Instagram
कब और कहां देख सकते हैं ‘Nadaaniyan’?
यह वेब सीरीज़ 7 मार्च 2024 को Netflix पर स्ट्रीम होने जा रही है। यानी अगर आप रोमांस और यंगस्टर ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो यह शो आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की ‘Nadaaniyan’ का टीज़र दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो से दोनों सितारे अपने करियर की एक नई शुरुआत कर रहे हैं, और अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को यह रोमांटिक कहानी कितनी पसंद आती है। तो 7 मार्च को तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘Nadaaniyan’ सिर्फ Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है!
क्या आपको इस शो का टीज़र पसंद आया? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं!
यह भी पढ़े: त्रिप्ती डिमरी ने अफवाहों को दी हवा, बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के जन्मदिन पर शेयर की अनदेखी तस्वीर