Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Karan Veer Mehra बने ‘Bigg Boss18’ के विजेता, फिनाले में दिखा जोरदार मुकाबला

    Bigg Boss के मंच पर चमके Karan Veer Mehra, ट्रॉफी के साथ लोकप्रियता भी जीती


    20 जनवरी 2025, नई दिल्ली

    ‘Bigg Boss 18’ का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार रहा, जहां Karan Veer Mehra , रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच ट्रॉफी को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार Karan Veer Mehra ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस और लोकप्रियता के दम पर शो का खिताब अपने नाम कर लिया। शुरुआत से ही उन्हें इस सीजन का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। ईशा सिंह के एलिमिनेट होने के बाद चुम दरांग भी बाहर हो गईं, जिससे Karan Veer Mehra की दावेदारी और मजबूत हो गई।

    फिनाले के दौरान अविनाश मिश्रा, जो टॉप 4 में शामिल थे, ट्रॉफी की दौड़ से बाहर हो गए। जब होस्ट सलमान खान ने उनसे पूछा कि वे किसे विजेता मानते हैं, तो उन्होंने विवियन डीसेना का नाम लिया, लेकिन साथ ही कहा कि Karan Veer Mehra भी जीतकर सबको चौंका सकते हैं।

    यह भी पढ़े: फिनाले में पहुंचे Bigg Boss 18 के 6 फाइनलिस्ट, कौन बनेगा इस सीजन का विजेता?

    फिनाले में पहुंचे कई सितारे

    Bigg Boss 18 के फिनाले को और खास बनाने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करते नजर आए। इसके अलावा, बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी अपने आगामी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के बारे में बात की।

    Karan Veer Mehra का सफर और उपलब्धियां

    Karan Veer Mehra ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में टीवी शो ‘रीमिक्स’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बीवी और मैं’ जैसे शो में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने बॉलीवुड में ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियां’ और ‘आमीन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। Karan Veer Mehra रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14’ के विजेता भी रह चुके हैं।

    Bigg Boss 18 के साथ Karan Veer Mehra ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। उनके इस शानदार जीत से उनके फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

    यह भी पढ़े: महाकुंभ 2025: एक्ट्रेस से साध्वी बनी हर्षा का वीडियो वायरल, जानें किस वजह से बनी साध्वी

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss