Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Mouni Roy का दिलकश देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया, गोल्डन साड़ी में दिखीं बेहद हसीन

Mouni Roy का दिलकश देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया, गोल्डन साड़ी में दिखीं बेहद हसीन

साड़ी, स्टाइल और स्वैग – Mouni Roy का ये लुक बना इंस्पिरेशन

नई दिल्ली, 30 मई 2025

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती और अदाकारी का परचम लहराने वाली Mouni Roy एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं। इस बार उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी हालिया तस्वीरों में Mouni Roy गोल्डन साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीरें एक बार फिर साबित करती हैं कि वो वाकई में “A Saree Girl Forever” हैं।

गोल्डन साड़ी में दिखा रॉयल एलिगेंस


इस तस्वीर में Mouni Roy ने Baeli by Anu की डिजाइन की गई शिमरी गोल्डन साड़ी पहनी है, जो रॉयल्टी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। उनकी इस आउटफिट को स्टाइल किया है डिजाइनर @anusoru ने, जिनके कलेक्शन में हमेशा ट्रेडिशनल लुक को एक मॉडर्न टच के साथ पेश किया जाता है।

इस लुक को कम्प्लीट करते हुए Mouni Roy ने हैवी स्टेटमेंट झुमके, न्यूड मेकअप, स्मोकी आईज़ और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल चुना है। इस पूरे लुक में एक तरफ जहां चमक है, वहीं दूसरी ओर एक सादगी और ग्रेस भी झलकती है, जो Mouni Roy की खूबसूरती को और निखार देती है।

Mouni Roy ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा –

“A saree girl forever x

myfrontrowcliche but Happiest in @baelibyanu by my @anusoru ☺️”

यह भी पढ़े: ‘Maamla Legal Hai’ सीज़न 2 की शूटिंग शुरू, कोर्ट में लौटेगी हंसी की सुनवाई!

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

सेलेब्स से लेकर फैंस तक सब हुए फिदा


Mouni Roy की इस पोस्ट पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर प्यार लुटाया।

दिशा पाटनी ने लिखा: “So pretty ❤️❤️”

मनीष पॉल बोले: “Pretty pretty 😁”

टीवी एक्ट्रेस त्रिशिला गोखलदास ने कमेंट किया: “Saree always 👏 ”

वहीं एक फैन ने लिखा: “Yesterday I asked you Mouni mam 😍 today you posted. Thank you Mouni ❤️✨”

इन कमेंट्स से साफ है कि Mouni Roy के देसी लुक को लेकर फैंस और सेलेब्स दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं। इस पोस्ट को सुरभि ज्योति जैसी बड़ी अदाकाराओं ने भी पसंद किया है।

फैशन का देसी आइकन बन चुकी हैं Mouni Roy


Mouni Roy न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वेस्टर्न गाउन हो या ट्रेडिशनल साड़ी, Mouni Roy हर आउटफिट में एक अलग ही एलिगेंस और चार्म लेकर आती हैं। उनका यह लुक हर उस लड़की के लिए एक इंस्पिरेशन है, जो ट्रेडिशनल पहनावे में भी ग्लैमर ढूंढती है।

“साड़ी गर्ल फॉरएवर”: इस टैगलाइन को Mouni Roy ने बना दिया है एक स्टेटमेंट


जहां एक तरफ आजकल की यंग जनरेशन वेस्टर्न फैशन की दीवानी है, वहीं Mouni Roy जैसी एक्ट्रेसेज यह साबित कर रही हैं कि साड़ी में भी उतनी ही खूबसूरती और आत्मविश्वास झलकता है। उनकी ये पोस्ट न सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट है, बल्कि यह एक इमोशनल जुड़ाव भी है उस भारतीय परंपरा से, जो हर महिला को खास बनाती है।

Mouni Roy की ये तस्वीरें फैशन प्रेमियों के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं हैं। उनकी यह साड़ी लुक, उनका आत्मविश्वास और उनका कैप्शन — ये सब मिलकर इस पोस्ट को एक परफेक्ट सोशल मीडिया मोमेंट बनाते हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी

3 Comments

Leave a Comment