Nikita Roy में खुलेंगे डर के गहरे राज़: Sonakshi Sinha की थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज, 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक

Sonakshi Sinha की वापसी थ्रिल और रहस्य के साथ – क्या आप तैयार हैं डर की इस किताब को खोलने के लिए?
नई दिल्ली, 11 जून 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री Sonakshi Sinha एक बार फिर अलग अंदाज़ में पर्दे पर वापसी कर रही हैं, इस बार एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म ‘Nikita Roy and The Book of Darkness’ के ज़रिए। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जो सस्पेंस, डर और रहस्य से भरपूर है। Sonakshi Sinha ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए दर्शकों को एक रहस्यमयी दुनिया में ले जाने का न्योता दिया है।
“जहां हकीकत धुंधली हो जाए और अनजान सच्चाई हावी हो जाए”
Sonakshi Sinha ने पोस्ट में लिखा है –
“Enter a world where reality blurs and the unknown takes over. Come uncover some dark secrets with #NikitaRoy 👁”
यानी यह कहानी उस डरावनी दुनिया की है जहां सच्चाई और भ्रम के बीच की रेखा मिट जाती है।
यह भी पढ़े: ‘Maamla Legal Hai’ सीज़न 2 की शूटिंग शुरू, कोर्ट में लौटेगी हंसी की सुनवाई!
क्या है फिल्म की थीम?
फिल्म के ट्रेलर में एक रहस्यमयी माहौल, अंधेरी गलियां, दीवारों पर चिपके अखबारों की कतरनें और अजनबी चेहरों की झलक दिखाई देती है। एक ऐसी कहानी की झलक मिलती है जो दर्शकों को अंत तक बांध कर रखने का वादा करती है। यह कहानी मनोवैज्ञानिक रोमांच, अलौकिक रहस्यों और छिपे हुए सच से भरी हुई है।
कास्ट और रिलीज़ डेट
फिल्म में Sonakshi Sinha के अलावा अर्जन बाजवा और सुहैल नैय्यर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को निर्देशित किया है कुणाल शर्मा ने और यह 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्यों देखें यह फिल्म?
- पहली बार Sonakshi Sinha को एक इंटेंस थ्रिलर किरदार में देखना
- थ्रिल, मिस्ट्री और हॉरर का अनोखा कॉम्बिनेशन
- शानदार सिनेमैटोग्राफी और विज़ुअल्स
- सस्पेंस से भरपूर कहानी जो दर्शकों को अंत तक सोचने पर मजबूर कर देगी
अगर आप थ्रिल, मिस्ट्री और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो ‘Nikita Roy and The Book of Darkness’ आपके लिए परफेक्ट फिल्म हो सकती है। ट्रेलर ने जिस तरह रहस्य और डर का माहौल रचा है, उससे फिल्म के प्रति जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। 27 जून को तैयार हो जाइए एक ऐसी कहानी के लिए जो आपको सोचने और डरने – दोनों पर मजबूर कर देगी।
यह भी पढ़े: दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी
No Comments Yet