Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर PM Modi ने कपूर परिवार से की मुलाकात, जेह-तैमूर को मिला खास तोहफा

    Raj Kapoor के सम्मान में फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां, PM Modi  ने परिवार को दिया आमंत्रण


    11 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    बॉलीवुड के महान अभिनेता और निर्देशक Raj Kapoor  की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने खास तैयारियां की हैं। 14 दिसंबर को इस मौके पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन से पहले कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास मौके की तस्वीरें Kareena Kapoor Khan ने अपने Instagram  पर साझा कीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    Kareena Kapoor Khan  के बेटों के लिए पीएम ने दिया खास तोहफा

    मुलाकात के दौरान Kareena Kapoor Khan के बेटे तैमूर और जेह उनके साथ नहीं गए थे। हालांकि, PM Modi ने दोनों बच्चों के लिए एक खास तोहफा दिया। तस्वीर में PM Modi एक कागज पर सिग्नेचर करते नजर आ रहे हैं, जिसमें तैमूर और जेह के नाम लिखे हुए हैं। Kareena Kapoor Khan  ने बताया कि यह स्पेशल गिफ्ट उन्होंने अपने बेटों के लिए मांगा था।

    Kareena Kapoor Khan ने इन तस्वीरों को Instagram पर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Raj Kapoor की 100वीं जयंती के मौके पर हमें आमंत्रित किया। उनसे मिलकर बेहद अच्छा लगा। इस खास दिन के लिए आपका धन्यवाद।”

    यह भी पढ़े: कॉमेडियन Mushtaq Khan का किडनैप, 12 घंटे बंधक बनाकर मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती

    कपूर परिवार का प्रतिनिधित्व

    प्रधानमंत्री से मिलने वाले कपूर परिवार के सदस्यों में Kareena Kapoor Khan , Saif Ali Khan, Alia Bhatt, Ranbir Kapoor , Karisma Kapoor और Neetu Kapoor शामिल थे। परिवार के सभी सदस्य इस मुलाकात के दौरान बेहद उत्साहित नजर आए।

    Ranbir की बहन का सपना हुआ पूरा

    Ranbir Kapoor की बहन Riddhima Kapoor Sahni  ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनसे मिलने की इच्छा थी, जो अब जाकर पूरी हुई। रिद्धिमा ने इस पल को अपने लिए एक सपना सच होने जैसा बताया।

    फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर

    Raj Kapoor की 100वीं जयंती के लिए आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल की तैयारियों में कपूर परिवार जुटा हुआ है। इस फेस्टिवल में राज कपूर की विरासत और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे।

    प्रधानमंत्री से इस मुलाकात ने कपूर परिवार के लिए इस खास अवसर को और भी यादगार बना दिया है।

    यह भी पढ़े: ‘पुष्पा 2: द रूल’: फिल्म ने दो दिनों में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss