Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    ‘Mardaani 3’ में Rani Mukerji की वापसी, 2026 में होगी फिल्म की रिलीज!

    Rani Mukerji के फैंस के लिए खुशखबरी: ‘Mardaani 3’ का पोस्टर हुआ जारी


    13 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    यश राज फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म ‘Mardaani 3’ की घोषणा कर दी है, और यह खबर उनके फैंस के लिए किसी ताजगी से कम नहीं है। Rani Mukerji एक बार फिर अपने चर्चित और दमदार किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में पर्दे पर दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला करेंगे, जबकि इसका प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    ‘Mardaani’ और ‘Mardaani 2’ ने दर्शकों को अपनी कहानी, अभिनय और Rani Mukerji की शानदार परफॉर्मेंस से प्रभावित किया था। अब ‘Mardaani 3’ के साथ फिल्म सीरीज की तीसरी कड़ी को लेकर फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

    Instagram पर यश राज फिल्म्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “The wait is over! #RaniMukerji is back as the fierce Shivani Shivaji Roy in #Mardaani3. In cinemas 2026.” इस पोस्ट के साथ फैन्स ने भी अपना उत्साह जताया है। Rani Mukerji को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएँ लगातार सोशल मीडिया पर आ रही हैं।

    यह भी पढ़े: Bollywood का पहला Kiss: सिनेमा के इतिहास में एक नई शुरुआत !

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    फिल्म के बारे में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार है, लेकिन Rani Mukerji के किरदार की वापसी ने फिल्म प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। ‘Mardaani 3’ की रिलीज के लिए फैंस का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।

    यह भी पढ़े: दिल्ली में शरद पवार के आवास पर ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस’ का भव्य आयोजन

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss