Samantha Ruth Prabhu ने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू से रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर…
Tollywood
करीब चार साल बाद तलाक के ग़म से उभरकर Samantha Ruth Prabhu ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। निजी सेरेमनी में पूरी रस्मों के साथ राज से किया विवाह।
01 दिसंबर 2025, नई दिल्ली
अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू के साथ रिलेशनशिप में रही Samantha Ruth Prabhu ने आखिरकार उनसे शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने खास दिन की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए नई जिंदगी की शुरुआत की खुशी जाहिर की।
01 दिसंबर 2025 को आयोजित इस निजी समारोह में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार मौजूद रहे। शादी मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। सामंथा ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनकर दुल्हन का पारंपरिक लुक अपनाया, वहीं राज भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। तस्वीरों में दोनों शादी की रस्मों के दौरान एक-दूसरे का हाथ थामे और अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं, भले ही फोटोज थोड़ा ब्लर हों लेकिन कपल की खुशी साफ झलक रही है।
यह भी पढ़े: Gustaakh Ishq Review: पुराने जमाने की गलियों में महकती मोहब्बत की धीमी…
Samantha Ruth Prabhu ने तस्वीरों के कैप्शन में सिर्फ तारीख ‘1.12.2025’ लिखते हुए इस दिन को यादगार बना दिया। फैंस के साथ ही कई फिल्मी सितारों—जैसे श्रद्धा कपूर और कल्याणी प्रियदर्शन—ने भी कपल को जमकर शुभकामनाएं दीं।
Samantha Ruth Prabhu की पहली शादी 2017 में नागा चैतन्य से हुई थी, मगर 2021 में दोनों अलग हो गए। वहीं राज निदिमोरू के लिए भी यह दूसरा विवाह है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब एक साथ अपने नए अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं।
यह भी पढ़े: Coffee फेस पैक: किसे देगा ग्लो और किसकी स्किन को कर सकता है नुकसान?