Seerat Kapoor को मिला बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट, पुष्पा फेम फहाद फासिल के साथ आएंगी नजर? पढ़िए पूरी खबर!

इन दिनों साउथ इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस Seerat Kapoor का जलवा हर तरफ छाया हुआ है। अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘Run Raja Run’ (2014) के लिए तेलंगाना सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के बाद, सीरत कपूर लगातार सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं — और अब टॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक बार फिरसे अपनी पहचान बनाने के लिए त्यार है।
इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें, तो सीरत कपूर को ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ फेम फहाद फासिल के साथ एक नए बॉलीवुड फिल्म में कास्ट किया गया है। फहाद फासिल को ‘पुष्पा’ में इंस्पेक्टर शेखावत के किरदार में बहुत पसंद किया गया था।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी ने बताया, “प्रोडक्शन हाउस इस बार नई जोड़ियों को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी में है। Seerat Kapoor को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। स्क्रिप्ट बहुत दमदार है, जिसमें ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न हैं। इस फिल्म में साउथ के ये दो सुपरस्टार पहली बार बॉलीवुड फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द होने वाला है।”

Seerat Kapoor ने भी इस खबर को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर कीं, जिसमें वो ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी कैप्शन ने खींचा। सीरत ने लिखा — “That quiet confidence of knowing what’s about to change the game! 🤫🎬💛 #BollywoodCalling”
फिलहाल Seerat Kapoor और प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। मगर ये तो साफ है कि सीरत कपूर के पास कई बड़े अनाउंसमेंट्स आने वाले हैं, जो उनके फैंस को जरूर चौंकाएंगे।
इतनी टैलेंटेड स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, तो फिल्म का हिट होना लगभग तय है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरत और फहाद की इस नई जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
No Comments Yet