Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की पहली वेडिंग एनिवर्सरी: आठ साल की मोहब्बत, एक साल का साथ

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की पहली वेडिंग एनिवर्सरी: आठ साल की मोहब्बत, एक साल का साथ

पहली नजर का प्यार बना जिंदगी भर का साथ, Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने रचाई खूबसूरत मोहब्बत की कहानी

मुंबई, 23 जून 2025

बॉलीवुड की दमदार अदाकारा Sonakshi Sinha और उनके हमसफ़र Zaheer Iqbal आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर प्यार भरे लम्हों की झलकियां साझा की हैं, जो फैंस के दिलों को छू रही हैं। Sonakshi Sinha ने खास अंदाज़ में Zaheer Iqbal को सालगिरह की शुभकामनाएं दीं और बताया कि कैसे शादी के एक साल बाद भी उनके रिश्ते में वही गर्मजोशी बनी हुई है।

आठ साल का साथ, एक साल की शादी


Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने 2024 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी, लेकिन इससे पहले दोनों आठ साल तक रिलेशनशिप में रहे। अपनी एनिवर्सरी पर Sonakshi Sinha ने एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें वह और जहीर अपनी एक-एक उंगली से “1” दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“हैप्पी एनिवर्सरी… मेरे 8 साल के बॉयफ्रेंड और 1 साल के पति को! शुक्र है भगवान का कि दोनों एक ही इंसान हैं।”

शादी के बाद भी नहीं बदले जहीर


Sonakshi Sinha ने अपने पोस्ट में Zaheer Iqbal को लेकर अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं। उन्होंने लिखा कि शादी के बाद भी Zaheer Iqbal बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे पहले थे—जिनसे वो प्यार करती थीं। उनका यह इमोशनल जेस्चर फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: International Yoga Day 2025: बॉलीवुड सेलेब्स ने योग के जरिए दिया सेहतमंद जीवन का संदेश

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की पहली वेडिंग एनिवर्सरी: आठ साल की मोहब्बत, एक साल का साथ

घर पर जश्न और प्यार भरा माहौल


इस खास दिन पर कपल के घर जश्न का माहौल है। Sonakshi Sinha ने घर की खूबसूरत सजावट की झलक भी साझा की और अपने सास-ससुर के लिए प्यार और सम्मान जताते हुए लिखा,
“दुनिया के सबसे अच्छे सास-ससुर। पहले तो उन्होंने मुझे यह शख्स दिया, फिर इतना सारा प्यार।”

पहली नजर में हुआ था प्यार


कुछ समय पहले करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ में सोनाक्षी ने खुलासा किया था कि जब वह पहली बार जहीर से मिलीं, तो उन्हें तुरंत एहसास हो गया था कि यही वो शख्स हैं जिनके साथ वो अपनी जिंदगी बिताना चाहेंगी।
“मिलने के एक हफ्ते के भीतर ही मैंने जहीर को ‘आई लव यू’ कह दिया था। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मुझे अंदर से यकीन था कि यही मेरे लिए बना है।”

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की पहली वेडिंग एनिवर्सरी: आठ साल की मोहब्बत, एक साल का साथ

जल्द ही हो गई थीं सीरियस


Sonakshi Sinha ने यह भी बताया कि आमतौर पर वो किसी रिश्ते में समय लेती हैं, लेकिन जहीर के मामले में वह जल्दी ही सीरियस हो गई थीं।
“Zaheer Iqbal वैसे लड़कों में से हैं जिन्हें अपने फैसलों में थोड़ा वक्त लगता है। लेकिन उन्हें भी पता था कि अगर वो ये कदम उठाते हैं, तो ये फैसला हमेशा के लिए होगा।”

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की पहली वेडिंग एनिवर्सरी ने यह साबित कर दिया है कि सच्चे रिश्ते लाइमलाइट से दूर भी पूरी ईमानदारी और प्यार से पनपते हैं। फैंस इस खूबसूरत जोड़ी को आगे भी यूं ही साथ देखकर खुश हैं।

यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली मेट्रो का विशेष इंतज़ाम: 21 जून को सुबह 4 बजे से शुरू होंगी सेवाएं

No Comments Yet

Leave a Comment