Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Sushant Singh Rajput: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का चमकता सितारा

    Sushant Singh Rajput इंजीनियरिंग छोड़ बना बॉलीवुड का चमकता सितारा


    21 जनवरी 2025, नई दिल्ली

    आज यानी 21 जनवरी को Sushant Singh Rajput की 39वीं बर्थ एनिवर्सरी है। बिहार के पटना में जन्में सुशांत ने अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जिया और मनोरंजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई। सुशांत ने भले ही बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में दी हों, लेकिन उनकी शुरुआत छोटे पर्दे से हुई थी।

    इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक का सफर

    21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की। लेकिन पढ़ाई के दौरान उनका झुकाव डांस और थिएटर की तरफ बढ़ गया। उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वॉइन किया और यहीं से उनके एक्टिंग करियर की नींव रखी गई।

    टीवी की दुनिया में पहला कदम

    Sushant Singh Rajput को पहला बड़ा मौका एकता कपूर के टीवी सीरियल “किस देश में है मेरा दिल” में मिला। इसमें उन्होंने सेकेंड लीड का किरदार निभाया। 7 अगस्त 2020 को एकता कपूर ने सुशांत के पहले सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “ये वो पल था जब सुशांत पहली बार टीवी पर नजर आए। मुझे पता था कि वो इससे कहीं ज्यादा कर सकते थे और उन्होंने साबित भी किया।”
    इसके बाद 2009 में आए एकता कपूर के सीरियल “पवित्र रिश्ता” ने Sushant Singh Rajput को घर-घर में मशहूर कर दिया। अंकिता लोखंडे के साथ मानव-अर्चना की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई।

    यह भी पढ़े: भगवान शिव का अवतार लेकर आ रहे हैं Akshay Kumar, नई फिल्म “Kannappa” का पोस्टर रिलीज़!

    View this post on Instagram

     

    A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

    बॉलीवुड की ओर कदम

    Sushant Singh Rajput ने 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म “काई पो चे” से बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की बल्कि Sushant Singh Rajput को एक टैलेंटेड अभिनेता के रूप में स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने “शुद्ध देसी रोमांस”, “पीके”, “एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी”, “केदारनाथ”, “छिछोरे” जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। “एम.एस. धोनी” में उनके अभिनय ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

    प्यार और रिश्तों की कहानी

    “पवित्र रिश्ता” के दौरान Sushant Singh Rajput और अंकिता लोखंडे का रिश्ता सुर्खियों में रहा। दोनों ने अपने रिश्ते को कभी नहीं छिपाया। हालांकि, 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। बाद में, Sushant Singh Rajput रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप में आए।

    Sushant Singh Rajput की यादें

    Sushant Singh Rajput आज भी अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं। उनकी फिल्मों और उनकी अनगिनत उपलब्धियां उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेंगी। सुशांत ने साबित किया कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोई सीमा नहीं होती।

    यह भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज: नए इनोवेशन के साथ 22 जनवरी को लॉन्च

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss