Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh के निधन के कारण टली ‘Sikandar’ की टीजर रिलीज

    Salman Khan का जन्मदिन: फिल्म ‘Sikandar’ का टीजर हुआ पोस्टपोन, नई डेट का ऐलान


    27 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    Salman Khan के जन्मदिन का फैन्स लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनके 59वें जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म ‘Sikandar’ का टीजर भी रिलीज होने वाला था। टीजर को 27 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे लॉन्च किया जाना था। हालांकि, अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

    टीजर रिलीज में देरी की वजह

    फिल्म के मेकर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री Dr. Manmohan Singh के निधन के चलते यह निर्णय लिया है। इस खबर के बाद मेकर्स ने ट्वीट कर टीजर की नई रिलीज डेट का ऐलान किया। अब ‘Sikandar’ का टीजर 28 दिसंबर को उसी समय पर रिलीज होगा।

    ‘Nadiadwala Grandson Entertainment’ ने ट्वीट कर लिखा:

    “पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh के निधन के कारण हम फिल्म ‘Sikandar’ का टीजर एक दिन के लिए स्थगित कर रहे हैं। टीजर अब 28 दिसंबर को उसी समय पर रिलीज किया जाएगा।”

    फैन्स के लिए यह खबर निराशाजनक जरूर है, लेकिन जिस कारण से इसे पोस्टपोन किया गया है, वह सही और जरूरी है।

    यह भी पढ़े: Karan Johar और Kartik Aaryan का विवाद खत्म, नई फिल्म में साथ काम करने की तैयारी

    Salman Khan का नया लुक

    Salman Khan के जन्मदिन से एक दिन पहले, 26 दिसंबर को फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया था। इस तस्वीर में Salman Khan हाथ में भाला लिए नजर आ रहे हैं। उनके इस दमदार लुक ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरीं।

    ‘Sikandar’ की रिलीज डेट

    फिल्म ‘Sikandar’ ईद 2025 पर रिलीज होने जा रही है। इसे ए.आर. मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में Salman Khan के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग जारी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर Salman Khan काफी उत्साहित हैं और हर पहलू पर खुद ध्यान दे रहे हैं।

    Salman Khan के लिए क्यों है ‘Sikandar’ खास?

    हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ से Salman Khan को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में Salman Khan ‘Sikandar’ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।

    2024 में Salman Khan के कैमियो ने मचाया धमाल

    साल 2024 में Salman Khan ने दो फिल्मों में कैमियो किया।

    ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे के किरदार में कुछ देर के लिए नजर आए।
    ‘बेबी जॉन’ में 5 मिनट के एक्शन-पैक्ड कैमियो में एजेंट भाईजान बनकर धमाल मचाया।

    आने वाले प्रोजेक्ट्स पर नजर

    ‘Sikandar’ के अलावा Salman Khan के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वे एटली की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे। फैन्स को उम्मीद है कि Salman Khan इन फिल्मों से एक बार फिर अपना जादू बिखेरेंगे।

    Salman Khan के 59वें जन्मदिन पर उनके फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब सभी की निगाहें ‘Sikandar’ के टीजर और फिल्म की सफलता पर टिकी हैं।

    यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss