Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट, चार-चार पत्नियों के…
News & Gossip
Kis Kisko Pyaar Karoon सीक्वल फिल्म में कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमिक कन्फ्यूजन के जाल में उलझते नजर आए। ट्रेलर में उनकी चार शादियों का मजेदार हंगामा देखने को मिला।
26 नवंबर 2025, नई दिल्ली
कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। साल 2015 में आई पहली फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था, और अब उसका सीक्वल भी उतना ही तगड़ा मनोरंजन लेकर आया है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
ट्रेलर में क्या दिखा?
ट्रेलर की शुरुआत में ही कपिल शर्मा एक बड़े कन्फ्यूजन में फंसे नजर आते हैं। गलतफहमी के चलते वह तीन शादियां कर बैठते हैं, और तीनों पत्नियों की अलग-अलग मांगों को पूरा करते-करते उनके होश उड़ जाते हैं। हर पत्नी का परिवार उन्हें अपना दामाद मानकर हक जमाता है, जिससे कपिल का जिंदगी और भी मुश्किल हो जाती है। इसी बीच एक पुलिसवाले का एंट्री होती है, जो उस शख्स को ढूंढ़ रहा है जिसने तीन शादियां की हैं और चौथी की तैयारी में है… और कपिल की टेंशन यहीं से बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े: Tu Meri Main Tera…’ का टीजर रिलीज: Kartik Aaryan–अनन्या की ताज़ा केमिस्ट्री
रिलीज डेट की हुई घोषणा
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा—
“चार पत्नियां… इसे घर पर ट्राई न करें! ये स्टंट हमारे एक्सपर्ट्स ने किया है।”
फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दर्शकों का मिला शानदार रिस्पॉन्स
ट्रेलर आते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी। ट्रेलर में झलकते असरानी को देखकर दर्शक खुश नजर आए। कई यूजर्स ने लिखा, “असरानी सर को देखकर मजा आ गया,” वहीं कुछ ने फिल्म के लिए उत्सुकता जताते हुए कहा, “ट्रेलर दमदार है, मूवी का इंतजार रहेगा।”
ट्रेलर लॉन्च से पहले हुआ इवेंट
ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने एक खास इवेंट आयोजित किया था, जिसमें कपिल शर्मा के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई। माहौल बिल्कुल लाइव कॉमेडी शो जैसा रहा, जहां सभी ने मिलकर खूब मस्ती की।
यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ अपने हास्य और कन्फ्यूजन के तड़के से एक बार फिर दर्शकों को कितना हंसाती है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: वोटिंग में आया बड़ा ट्विस्ट, टिकट टू फिनाले टास्क के लिए दो नए दावेदार बने टॉप चॉइस