Vicky Kaushal की YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री? सामने आया सच, फैंस को लग सकता है झटका!

YRF से नहीं बल्कि अपने दम पर धमाका करने को तैयार हैं Vicky Kaushal
नई दिल्ली, 12 जून 2025
बॉलीवुड में Vicky Kaushal का नाम इन दिनों हर बड़े प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा जा रहा है। एक के बाद एक दमदार फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले Vicky Kaushal, डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुके हैं। हाल ही में खबर आई कि वो शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। लेकिन क्या वाकई ये सच है? आइए जानते हैं असलियत।
Vicky Kaushal की पिछली फिल्मों ने मचाया धमाल
‘छावा’ की जबरदस्त सफलता के बाद Vicky Kaushal का कद इंडस्ट्री में और ऊंचा हो गया है। इससे पहले वो ‘सरदार उधम सिंह’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी बायोपिक फिल्मों में भी शानदार अभिनय कर चुके हैं। इन दिनों वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे।
क्या Vicky Kaushal बनेंगे नया स्पाई हीरो?
बीते कुछ समय से चर्चा गर्म थी कि Vicky Kaushal को YRF के स्पाई यूनिवर्स में शामिल किया जा रहा है और उनके ऊपर एक स्टैंडअलोन फिल्म बनने वाली है। लेकिन अब पिंकविला की एक रिपोर्ट ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Vicky Kaushal फिलहाल YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा नहीं हैं और उनके साथ ऐसा कोई प्रोजेक्ट प्लान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े: “Panchayat 4” का ट्रेलर रिलीज, फुलेरा में फिर मचेगा चुनावी घमासान – 24 जून को आएगा नया सीजन
YRF यूनिवर्स में क्या चल रहा है फिलहाल?
यशराज फिल्म्स इस वक्त अपने स्पाई यूनिवर्स को नए आयाम देने में जुटा है। ‘टाइगर 3’ की कमजोर परफॉर्मेंस के बाद अब सारी उम्मीदें ‘वॉर 2’ पर टिकी हैं, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। इसके अलावा, इस साल के आखिर में आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें वो बॉबी देओल से टक्कर लेंगी। वहीं ‘पठान 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है।
धूम 4 में भी नहीं दिखेंगे Vicky Kaushal
कुछ महीनों पहले यह भी अफवाह फैली थी कि Vicky Kaushal ‘धूम 4’ में नजर आएंगे और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि, इस खबर की भी अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही YRF की ओर से कोई अपडेट आया है। स्टैंडअलोन फिल्म की जो बात हो रही थी, वह भी अब बंद होती नजर आ रही है।
फिलहाल Vicky Kaushal की पूरी फोकस मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर
Vicky Kaushal फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘महावतार’ और ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं। खासकर ‘महावतार’ में उनका पहला लुक सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
नतीजा – अभी नहीं जुड़ रहे YRF स्पाई यूनिवर्स से
तो कुल मिलाकर, ये बात अब साफ हो चुकी है कि Vicky Kaushal फिलहाल YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, उनकी पॉपुलैरिटी और परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा हो सकता है कि भविष्य में उन्हें इस यूनिवर्स में शामिल किया जाए। लेकिन अभी के लिए, यह खबर महज एक अफवाह ही साबित हुई है।
फैंस को फिलहाल इंतजार रहेगा उनके अगली बड़ी हिट का, जो YRF नहीं तो किसी और यूनिवर्स को जरूर हिला सकती है!
यह भी पढ़े: दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी
No Comments Yet