नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज़ ‘The Ba**ds of Bollywood’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है। इस सीरीज़ को लेकर उत्साह इसलिए भी खास है क्योंकि यह सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan का डायरेक्टोरियल डेब्यू है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है और दर्शकों का कहना है कि यह शो बॉलीवुड के असली रंग और सच्चाई को परदे पर उतारने का दम रखता है।
कहानी और किरदार
कहानी एक महत्वाकांक्षी युवा आसमान सिंह की है, जिसे लक्ष्य ललवानी निभा रहे हैं। आसमान एक आउटसाइडर है जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन निर्दयी दुनिया में अपना नाम बनाने की कोशिश करता है। उसके संघर्ष में दोस्ती, पारिवारिक रिश्ते और करियर की चुनौतियां शामिल हैं। इस सफर में उसे उसका सबसे बड़ा सहारा मिलता है दोस्त परवेज़ (राघव जुयाल) और चतुर मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) से, जबकि घर में मां नीता (मोना सिंह), पिता राजत (विजयंत कोहली) और अंकल अवतार (मनोज पाहवा) का सहयोग भी उसके साथ है। लेकिन उसकी सबसे कठिन लड़ाई तब शुरू होती है जब उसका सामना इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) से होता है। स्थिति और पेचीदा तब हो जाती है जब आसमान को अजय की बेटी और डेब्यू कर रही करिश्मा (साहेर बम्बा) के अपोज़िट कास्ट कर दिया जाता है। इसके साथ ही सामने आते हैं मैनिपुलेटिव प्रोड्यूसर फ्रेडी सोडावाला (मनीष चौधरी) और ज़राज़ सक्सेना (रजत बेदी), एक ऐसा सितारा जो करियर की ढलान के बाद वापसी के लिए हर हद पार करने को तैयार है।
यह भी पढ़े: Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला
जबरदस्त कैमियो और म्यूज़िक
ट्रेलर में एक और बड़ा आकर्षण वे सितारे हैं, जो कैमियो के रूप में नज़र आने वाले हैं। इसमें सलमान खान, रणवीर सिंह, करण जौहर, आलिया भट्ट, आमिर खान, रणबीर कपूर और यहां तक कि शाहरुख खान भी शामिल हैं, जो न सिर्फ स्क्रीन पर दिखेंगे बल्कि वॉइस ओवर भी देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज़ दर्शकों को एक ऐसा मौका भी देने वाली है जब तीनों खान—शाहरुख, सलमान और आमिर—एक साथ दिखाई देंगे। शो के संगीत का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर और शश्वत सचदेव ने संभाला है, जिनके गीत और बैकग्राउंड स्कोर इसे और ऊर्जा से भर देते हैं।
Aryan Khan का ‘पापा हैं न’ मोमेंट
लॉन्च इवेंट पर Aryan Khan ने टीज़र पेश करते हुए एक भावुक भाषण भी दिया था। उन्होंने कहा, “बहुत नर्वस हूं क्योंकि पहली बार मैं सबके सामने स्टेज पर आया हूं। दो दिन और तीन रात से यही स्पीच प्रैक्टिस कर रहा हूं। अगर गलती हो भी गई तो… पापा हैं न!” Aryan Khan ने यह भी बताया कि यह शो चार साल की मेहनत, अनगिनत चर्चाओं और हज़ारों टेक्स का नतीजा है और उन्होंने सभी टीम मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया।
कब और कहां देख सकते हैं?
‘The Ba**ds of Bollywood’ का ट्रेलर 08 सितंबर को जारी किया गया और यह वेब सीरीज़ 18 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
इस ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि Aryan Khan का यह पहला निर्देशन ड्रामा, इमोशन और स्टार पावर का ऐसा मेल है, जो दर्शकों को लंबे वक्त तक याद रहने वाला अनुभव देने वाला है।
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
No Comments Yet