बॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अभिनेता Akshay Kumar आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देशभर से फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े सितारे उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, अक्षय ने भी अपने जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर कर अपने लंबे फिल्मी सफर को याद किया और फैंस का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
करियर और सफर का जिक्र
Akshay Kumar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी हालिया फोटो के पीछे उनके करियर के कई यादगार किरदार नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा–
“58 साल की जिंदगी, 34 साल इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है। जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, मेरी फिल्में देखीं, मुझे साइन किया, निर्देशित किया और हमेशा साथ दिया… यह सफर जितना मेरा है, उतना ही आपका भी है। मैं बस आपके हर समर्थन और प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं। मेरा जन्मदिन आप सभी के नाम है।”
उन्होंने आगे लिखा– “मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं। सभी को दिल से धन्यवाद और ढेर सारा प्यार। जय महाकाल।”
खास तस्वीर के लिए जताया आभार
इस पोस्ट में Akshay Kumar ने क्रिएटिव डायरेक्टर राहुल नंदा का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने यह तस्वीर डिजाइन की। Akshay Kumar ने लिखा कि उनके जीवन के काम को खूबसूरती से कैद करने के लिए वे बेहद आभारी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
Akshay Kumar का यह इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके अब तक के शानदार करियर की सराहना कर रहे हैं।
‘जॉली एलएलबी 3’ में दिखेंगे Akshay Kumar
वर्कफ्रंट की बात करें तो Akshay Kumar जल्द ही फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस कोर्टरूम ड्रामा में उनके साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
No Comments Yet