Aryan Khan का डेब्यू शो ‘The Bads of Bollywood’ प्रिव्यू लॉन्च, शाहरुख…

Aryan Khan का डेब्यू शो ‘The Bads of Bollywood’ प्रिव्यू लॉन्च, शाहरुख बोले– "नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है"

गौरी खान बनीं प्रोड्यूसर, पूरा खान परिवार बेटे के डेब्यू शो के लॉन्च में रहा शामिल

नई दिल्ली , 21 अगस्त 2025

शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ का बहुप्रतीक्षित प्रिव्यू बुधवार को लॉन्च किया गया। इस मौके पर शाहरुख और गौरी खान ने बेटे का हौसला बढ़ाया। वहीं, आर्यन खान ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी भावनाएं साझा कीं।

शाहरुख का वॉइसओवर और सितारों से भरा प्रिव्यू

2 मिनट 38 सेकंड लंबे प्रिव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज़ से होती है, जिसमें वे कहते हैं – “बॉलीवुड एक सपनों का शहर और यह शहर सबका नहीं होता। इस दुनिया में कुछ लोग हीरो के घर पैदा होते हैं और कुछ लोग हीरो पैदा होते हैं।”
वीडियो में लक्ष्य पिस्तौल हाथ में लिए एक्शन अवतार में दिखाई देते हैं। उनके साथ राघव जुयाल और बॉबी देओल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। मोना सिंह लक्ष्य की मां की भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल उनकी प्रेमिका के पिता बने हैं।
सीरीज में सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर का भी स्पेशल कैमियो है। खास बात यह है कि शाहरुख खान भी बेटे की इस डेब्यू सीरीज में एक छोटे लेकिन अहम रोल में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: मुंबई की बारिश से Amitabh Bachchan का बंगला ‘प्रतीक्षा’ जलमग्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बेटे के सपोर्ट में पहुंचे शाहरुख

प्रिव्यू इवेंट में शाहरुख खान चोटिल हाथ के साथ पहुंचे। मंच से उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा – “रिकवर होने में एक-दो महीना लगेगा, लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है।”
उन्होंने आगे हंसते हुए जोड़ा – “जब Aryan Khan ने बताया कि वो बॉलीवुड पर एक शो बनाने जा रहा है, तो मैंने सोचा कहीं मन्नत का CCTV फुटेज तो यूट्यूब पर नहीं डाल रहा। लेकिन सच कहूं तो सीरीज देखकर बहुत खुशी हुई। हर किसी ने शानदार काम किया है।”
मंच पर शाहरुख ने बॉबी देओल को गले लगाकर किस किया और कहा – “सोचा नहीं था कि हम बच्चों के साथ काम करेंगे।”

Aryan Khan की पहली स्पीच – “पापा हैं न”

Aryan Khan इस इवेंट में पहली बार मीडिया के सामने बोले। उन्होंने कहा –
“आज मैं बहुत नर्वस हूं। दो दिन और तीन रातों से इस स्पीच की प्रैक्टिस कर रहा हूं। मैंने टेलीप्रॉम्पटर पर भी लिखवाया है, यहां तक कि कागज़ और टॉर्च भी साथ लाया हूं। फिर भी गलती हो जाए तो पापा हैं न।”
उनकी यह बात सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। वहीं शाहरुख ने भी बेटे की स्पीच को मज़ेदार अंदाज़ में सपोर्ट किया और उनकी स्क्रिप्ट का पेज अपनी पीठ पर चिपकाकर मंच पर पहुंचे।

रिलीज़ डेट

‘The Bads of Bollywood’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इस वेब सीरीज की कहानी और निर्देशन दोनों आर्यन खान ने ही संभाले हैं। यह 18 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

यह भी पढ़े: महंगी कोलेजन क्रीम को भूल जाइए, घर पर बनाइए नेचुरल नाइट क्रीम – झुर्रियां होंगी गायब, त्वचा दिखेगी जवां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *