Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    मार्च 2025 में रिलीज होंगी 15 बड़ी फिल्में, सलमान खान की ‘सिकंदर’ समेत ये फिल्में मचाएंगी धमाल!

    मार्च में एंटरटेनमेंट का डबल डोज, 15 फिल्मों के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत!


    06 मार्च 2025 , नई दिल्ली

    साल 2025 के दो महीने बीत चुके हैं, और इस दौरान दर्शकों को कुछ शानदार फिल्में देखने को मिली हैं। अब मार्च का महीना शुरू हो चुका है, जिसे साल का पहला फेस्टिव सीजन भी कहा जाता है। पहले होली और फिर ईद के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इस महीने सिनेमाघरों और ओटीटी पर कुल 15 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खासकर सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। आइए जानते हैं कि मार्च 2025 में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं।

    मार्च 2025 में रिलीज होने वाली फिल्में

    मूवी का नाम  रिलीज डेट  प्लेटफॉर्म लैंग्वेज
    मिकी 17 7 मार्च थिएटर्स इंग्लिश
    नादानियां 7 मार्च नेटफ्लिक्स हिंदी
    द डिप्लोमेट 14 मार्च थिएटर्स हिंदी
    बी हैपी 14 मार्च हिंदी
    केसरी वीर 14 मार्च थिएटर्स हिंदी
    इन गलियों में 14 मार्च थिएटर्स हिंदी
    माई मेलबर्न 14 मार्च थिएटर्स हिंदी , इंग्लिश
    स्नो व्हाइट 21 मार्च थिएटर्स इंग्लिश
    तुमको मेरी कसम 21 मार्च थिएटर्स हिंदी
    बैदा 21 मार्च थिएटर्स हिंदी
    एल 2 इम्पुरन 27 मार्च थिएटर्स पैन इंडिया
    वीर धीरा सूरन 2 27 मार्च थिएटर्स तमिल
    सिकंदर 28 मार्च थिएटर्स हिंदी
    हरि हरा वीरा मल्लु 28 मार्च थिएटर्स पैन इंडिया
    रॉबिनहुड 28 मार्च थिएटर्स तेलुगु

    मार्च में थिएटर्स और ओटीटी पर होगी धूम

    मार्च में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की ‘सिकंदर’ सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। इसके अलावा सुनील शेट्टी और अन्य बड़े कलाकारों की भी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों में से ज्यादातर हिंदी भाषा की हैं, लेकिन दो पैन इंडिया फिल्में भी शामिल हैं, जो अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होंगी।

    इस बार सिनेमाघरों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा, वहीं ओटीटी पर भी कुछ फिल्मों की रिलीज से दर्शकों को ढेर सारी एंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा।

    यह भी पढ़े: Parineeti Chopra का Netflix के साथ नया प्रोजेक्ट! फैंस के लिए जल्द आएगा बड़ा सरप्राइज़

    अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाया है ‘छावा’ का जलवा

    इस वक्त सिनेमाघरों में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ का दबदबा कायम है। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और ‘पुष्पा 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

    फिल्म की जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘छावा’ का असर आने वाली फिल्मों पर भी पड़ सकता है। खासतौर पर लो बजट फिल्मों के लिए यह कड़ी चुनौती बन सकती है। रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है और नए रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

    मार्च में होगा एंटरटेनमेंट का धमाका!

    मार्च 2025 में दर्शकों के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट होने वाला है। बड़े सुपरस्टार्स से लेकर नए कलाकारों की फिल्मों तक, हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास होने वाला है। अब देखना यह होगा कि इस फेस्टिव सीजन में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करती है और दर्शकों का दिल जीतती है!

    ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में आने वाला है ईमोशनल ट्विस्ट, क्या परिवार से मिलकर पलट जाएगा खेल

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss