फैंस को सरप्राइज़ देने आ रही हैं Parineeti Chopra, Netflix पर दिखेगा नया अवतार!
05 मार्च 2025 , नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने Netflix के ऑफिस से एक तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। Parineeti Chopra ने अपने पोस्ट में लिखा— “A day well spent with the Tudum fam 🥰 Coming soon…!”
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: ‘Nadaaniyan’ के साथ डिजिटल डेब्यू करेंगे Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor, टीज़र हुआ ट्रेंड!
Netflix पर आएगी Parineeti Chopra की नई फिल्म या सीरीज़?
Parineeti Chopra की इस पोस्ट से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही Netflix के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग किया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कोई थ्रिलर या एक्शन प्रोजेक्ट हो सकता है।
फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर
Parineeti Chopra की इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या यह कोई वेब सीरीज़ होगी या फिर कोई ओटीटी फिल्म। कमेंट सेक्शन में लोग “Can’t wait!”, “Excited for this!” जैसे कमेंट कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर Parineeti Chopra
हाल ही में Parineeti Chopra “चमकीला” और अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में थीं। अब Netflix के साथ उनका यह नया सफर फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ साबित हो सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि Parineeti Chopra का यह नया प्रोजेक्ट क्या होगा और इसे कब रिलीज किया जाएगा। क्या आप इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं?
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में आने वाला है ईमोशनल ट्विस्ट, क्या परिवार से मिलकर पलट जाएगा खेल