Friday, December 6, 2024
spot_img

Latest Posts

Pushpa 2 का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज, Allu Arjun फिर से मचाएंगे धमाल!

Pushpa फिर से करेगा ‘Rule’! 17 नवंबर को रिलीज होगा Pushpa 2′ का ट्रेलर, एक्साइटमेंट हो रहा है दोगुना!


11 नवंबर 2024 , नई दिल्ली

Pushpa 2 का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज, Allu Arjun फिर से मचाएंगे धमाल!

बॉलीवुड और टॉलीवुड के सुपरस्टार Allu Arjun के फैंस के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही फिल्म ‘Pushpa 2 :The Rule‘ का ट्रेलर जल्द ही आपके सामने आने वाला है। 17 नवंबर को शाम 6:03 बजे का समय तय किया गया है, जब यह धमाकेदार ट्रेलर सभी के होश उड़ाने आएगा।

फिल्म के पोस्टर में Allu Arjun का एक जबरदस्त और दमदार लुक दिख रहा है, जिसमें वह अपने कंधे पर कुल्हाड़ी लिए खड़े हैं, और उनकी आंखों में वही पुरानी, मगर खौफनाक चमक नजर आ रही है। इस ट्रेलर की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर भी तहलका मच गया है, जहां फैंस ने पहले से ही कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। पोस्टर में लिखा है – “मदनेस अवेट्स,” यानी कि एक पागलपन भरा सफर आपका इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़े: Neha Malik ने सोशल मीडिया पर लगाया ‘लाल रंग का तड़का’!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

‘पुष्पा’ की पहली फिल्म में जहां पुष्पा राज के किरदार ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी, वहीं इस बार ‘Pushpa 2 :The Rule‘ में वह पहले से भी ज्यादा ताकतवर और बेखौफ नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने यह भी खुलासा किया है कि ‘पुष्पा 2’ का यह सफर 5 दिसंबर से बड़े पर्दे पर शुरू होगा, लेकिन इससे पहले ही यह ट्रेलर लोगों की बेताबी को और भी बढ़ाने वाला है।

सोशल मीडिया पर हैशटैग #Pushpa2TheRule और #Pushpa2TheRuleOnDec5th के साथ यह ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म में Allu Arjun के साथ अभिनेत्री Rashmika Mandanna भी नजर आएंगी, जो पहले ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुकी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं, जिन्होंने पुष्पा को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया था।

तो, तैयार हो जाइए 17 नवंबर की शाम के लिए, जब ‘Pushpa 2‘ का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

यह भी पढ़े: Piyush Mishra Set to Soar with ‘UdanKhatola’ Music Tour: Rockstar at 62 Kicks Off International Journey

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.