Pushpa 2 के प्रीमियर पर हंगामा: भगदड़ के बाद सुपरस्टार को जेल, हाईकोर्ट से मिली जमानत!
14 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली
तेलुगु सुपरस्टार Allu Arjun और उनके फैंस के लिए 13 दिसंबर का दिन किसी फिल्मी ट्विस्ट से कम नहीं था। Pushpa 2 के प्रीमियर शो के दौरान हुए संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने Allu Arjun को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और फिर निचली अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया।
हालांकि, उनके वकील अशोक रेड्डी ने तेलंगाना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की, जिसके बाद अभिनेता को ₹50,000 के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत मिल गई। बावजूद इसके, उन्हें रात जेल में बितानी पड़ी और अगली सुबह रिहाई के बाद अपने घर लौटे।
जेल से रिहाई के बाद Allu Arjun का बयान
जेल से बाहर आने के बाद अभिनेता ने मीडिया से बातचीत में फैंस और जनता से माफी मांगते हुए कहा, “फैंस के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं ठीक हूं और घबराने की कोई बात नहीं है। जो हादसा हुआ, वह बेहद दुखद है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। पुलिस जांच में मैं पूरा सहयोग करूंगा। वहां मेरी ओर से किसी भी तरह की लापरवाही का इरादा नहीं था। जो हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।”
– I thank everyone for the love and support.
– I want to thank all my fans.
– There is nothing to worry about. I am fine.
– I am a law-abiding citizen and will cooperate.
– I would like to once again express my condolences to the family.
– It was an unfortunate incident. We… pic.twitter.com/j4Ng5UCBa5— Ramesh Pammy (@rameshpammy) December 14, 2024
पीड़ित परिवार की मदद का भरोसा
Allu Arjun ने यह भी कहा, “जिस महिला ने अपनी जान गंवाई, उसका परिवार अपूरणीय क्षति का सामना कर रहा है। मैं उनकी मदद के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इससे सीख लेकर भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने का प्रयास करूंगा।”
संध्या थिएटर भगदड़ मामला: क्या है पूरी कहानी?
4 दिसंबर को Pushpa 2 के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। घटना में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में Allu Arjun, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज किया है।
कैसे मचा हड़कंप?
बताया जा रहा है कि शो के दौरान थिएटर में भीड़ बेकाबू हो गई थी। थिएटर के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी साबित हुई, जिससे भगदड़ मच गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इसे सुरक्षा में भारी चूक बताया है।
यह भी पढ़े: Bollywood का पहला Kiss: सिनेमा के इतिहास में एक नई शुरुआत !
View this post on Instagram
फैंस का सपोर्ट और विवाद की आंच
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर Allu Arjun के फैंस और आलोचकों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। जहां एक ओर फैंस ने उनका बचाव करते हुए इसे हादसा करार दिया, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे आयोजकों और अभिनेता की लापरवाही का नतीजा मान रहे हैं।
आगे क्या होगा?
पुलिस मामले की जांच कर रही है और थिएटर प्रबंधन, सुरक्षा टीम और आयोजकों से पूछताछ जारी है। वहीं, Allu Arjun ने यह सुनिश्चित किया है कि वह हर प्रकार की जांच में सहयोग करेंगे। इस घटना ने फिल्म प्रमोशन और सुरक्षा व्यवस्था के मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़े: दिल्ली में शरद पवार के आवास पर ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस’ का भव्य आयोजन