‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’: तुलसी विरानी की वापसी, Smriti Irani ने शुरू की शूटिंग, जेड प्लस सुरक्षा तैनात

Z+ सिक्योरिटी के साए में तुलसी की वापसी, टीवी इतिहास Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi का नया अध्याय शुरू
नई दिल्ली, 31 मई 2025
भारतीय टेलीविजन का एक युग फिर लौटने को तैयार है — और इसके साथ ही लौट रही हैं ‘तुलसी विरानी’ यानी Smriti Irani। जी हां, पॉपुलर डेली सोप ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का सीजन 2 अब आधिकारिक तौर पर फ्लोर पर जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, Smriti Irani ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और खास बात यह है कि वह Z+ सिक्योरिटी के बीच सेट पर मौजूद हैं।
सेट पर सख्त पहरा, मोबाइल फोन तक सील
इंडस्ट्री से जुड़े एक इनसाइडर ने इंडिया फोरम्स को बताया कि शूटिंग के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के लिए अत्यंत कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। सेट पर सिर्फ तीन लोगों —Smriti Irani, एकता कपूर और अभिनेता अमर उपाध्याय — को मोबाइल इस्तेमाल की अनुमति है। बाकी सभी के फोन टेप कर दिए जाते हैं, ताकि किसी भी फुटेज या जानकारी का लीक न हो सके।
यह भी पढ़े: Karan Johar ला रहे हैं धमाकेदार रियलिटी शो ‘The Traitors’, 12 जून से अमेज़न प्राइम पर होगा स्ट्रीम
Smriti Irani का धमाकेदार कमबैक
करीब दो दशक पहले तुलसी विरानी बनकर Smriti Irani ने जो लोकप्रियता पाई, वो आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है। एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने के बाद यह पहली बार है जब वो फिर से किसी टीवी शो में नजर आएंगी। इस बार तुलसी की वापसी न सिर्फ स्क्रीन पर हो रही है, बल्कि उनके साथ Z+ सिक्योरिटी भी साथ चल रही है, जो दर्शाता है कि यह कमबैक साधारण नहीं, बल्कि बेहद हाई-प्रोफाइल है।
एक बार फिर बालाजी टेलीफिल्म्स का जादू
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीज़न 2 का निर्माण भी पहले की तरह एकता कपूर और शोभा कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फैंस लंबे समय से नए सीज़न की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे थे, और अब जब शूटिंग शुरू हो गई है, तो जाहिर है यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
राजनीति से एक्टिंग तक: Smriti Irani का सफर
2003 में बीजेपी जॉइन करने के बाद Smriti Irani ने राजनीति में भी खासा नाम कमाया। उन्होंने मानव संसाधन विकास, सूचना एवं प्रसारण, कपड़ा, और महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। लेकिन अब वे फिर अपने पहले प्यार — एक्टिंग — की ओर लौट आई हैं।
तुलसी विरानी की वापसी भारतीय टेलीविजन की दुनिया में एक बड़ा धमाका साबित हो सकती है। दर्शकों को एक बार फिर उस पुराने लेकिन दिल से जुड़े इमोशनल ड्रामा का स्वाद मिलने वाला है — लेकिन इस बार सुरक्षा, गोपनीयता और सस्पेंस के साथ। क्या ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का दूसरा अध्याय भी इतिहास रचेगा? इंतजार बस आधिकारिक ट्रेलर और रिलीज डेट का है।
यह भी पढ़े: RCB ने रचा इतिहास, पंजाब को हराकर 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची
No Comments Yet