Sonu Sood और Yo Yo Honey Singh की जोड़ी लाई धमाकेदार ‘Hitman’, ‘Fateh’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज
19 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली
फिल्म अभिनेता Sonu Sood की आने वाली फिल्म Fateh का गाना Hitman और टीजर दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में में रिलीज हो गया है। इस अवसर पर Sonu Sood अगर यो यो Yo Yo Honey Singh दोनों मौजूद थे। Sonu Sood की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म Fateh का दूसरा ट्रैक Hitman जो एक धमाकेदार, डांस एंथम है। Yo Yo Honey Singh का गाना Hitman लियो ग्रेवाल के बोल और बॉस्को मार्टिस की बेहतरीन कोरियोग्राफी में बनाया गया है। Yo Yo Honey Singh के साथ मिलकर काम करने पर Sonu Sood ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा , यह सफ़र तब शुरू हुआ जब हम दोनों पंजाबी सालों पहले चंडीगढ़ में मिले थे। हनी का संगीत उस समय भी सड़कों की धड़कन था और आज भी है।
यह भी पढ़े: Bollywood का पहला Kiss: सिनेमा के इतिहास में एक नई शुरुआत !
Hitman के लिए उनके साथ काम करना ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने साथ दिया हो। Yo Yo Honey Singh ने कहा, मैं सोनू सर को 16 साल से भी ज़्यादा समय से जानता हूँ। तब उन्होंने कई फिल्म प्रोड्यूसर से मेरे लिए बात की मेरे बारे में बताया और मुझे फिल्मों में काम दिलाने की बहुत कोशिश की जब फतेह की बात आई तो मैंने उन्हें एक रफ गाना सुनाया था उन्होंने बोला मैं इसे अपनी फिल्म में लेना चाहता हूं मैंने बोला नहीं पाजी फतेह के लिए मैं स्पेशल गाना बना कर दूंगा आपको जो मैंने गाना सुनाया था वह फास्ट फूड था मैं आपके लिए स्पेशल पंजाब का सांग बना कर दूंगा हिटमैन मैने सोनू सूद के लिए स्पेशल गाना नहीं पंजाब का सरसों साग बनाया है जो धमाल मचाएगी
ज़ी स्टूडियोज़ के उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद द्वारा निर्मित और अजय धामा द्वारा सह-निर्मित,फ़िल्म फ़तेह, साइबर अपराध के खिलाफ़ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।
यह भी पढ़े: दिल्ली में शरद पवार के आवास पर ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस’ का भव्य आयोजन