Filmiwire

Thursday, September 11, 2025

एक्ट्रेस गीता बसरा ने दिल्ली में किया सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लीनिक का उद्घाटन

03 फ़रवरी 2025 , नई दिल्ली हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने दिल्ली में सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लीनिक के नए क्लीनिक के भव्य उद्घाटन समारोह में शिकरत...

Suditi Raje | Published: February 3, 2025 19:07 IST, Updated: February 3, 2025 19:07 IST

03 फ़रवरी 2025 , नई दिल्ली

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने दिल्ली में सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लीनिक के नए क्लीनिक के भव्य उद्घाटन समारोह में शिकरत की। सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लीनिक की यह तीसरी शाखा सफदरजंग एन्क्लेव में खोली गई है। उद्घाटन समारोह में डॉ. नम्रता घई भी मौजूद थीं।


क्लीनिक के उद्घाटन के मौके पर गीता ने कहा, ‘कोरोना महामारी के दौरान मैं डॉ. नम्रता घई से मिली थी और उनसे प्रसव के बाद बालों के झड़ने और त्वचा से जुड़ी अपनी समस्याओं के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे उपयोगी और कारगर सलाह दी थी, जिसका पालन मैंने पूरी लगन से किया। इसका सकारात्मक नतीजा भी मुझे मिला। साथ ही मैंने उनकी सलाह पर मैंने अपनी फिटनेस पर भी काम किया। इसके अलावा मैं नियमित रूप से ध्यान और योग कर रही हूं, जिससे मुझे अपने करियर और जीवनशैली को संतुलित करने में अच्छी मदद मिल रही है।

No Comments Yet

Leave a Comment