Ajay Devgn की ‘Son of Sardar 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रवि…
News & Gossip
‘Son of Sardar 2’ में कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन का तगड़ा डोज
नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025
Ajay Devgn की मचअवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘Son of Sardar 2’ का दूसरा ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस बार कहानी में पहले से ज्यादा धमाल, कॉमेडी और सरप्राइज़ेस का तड़का है। खास बात यह है कि फिल्म में संजय दत्त की जगह इस बार रवि किशन को कास्ट किया गया है, जिन्होंने अपने अंदाज से ट्रेलर में जान फूंक दी है।
दीपक डोबरियाल के लुक ने खींचा ध्यान
दूसरे ट्रेलर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला किरदार रहा है दीपक डोबरियाल का, जो महिला के रूप में नज़र आए हैं। उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस अनोखे अवतार की जमकर चर्चा कर रहे हैं।
जस्सी की फिर से वापसी
फिल्म की कहानी एक बार फिर सरदार जस्सी (Ajay Devgn) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तमाम मुश्किलों और मज़ेदार हालातों का सामना करते हुए दर्शकों को खूब हंसाते हैं। ट्रेलर यह दिखाता है कि कोई भी परेशानी जस्सी के जज़्बे को कम नहीं कर सकती।
यह भी पढ़े: क्या Tara Sutaria ने कर दिया रिलेशनशिप कन्फर्म? वीर पहाड़िया के साथ वायरल हुआ रोमांटिक PDA मोमेंट
रिलीज़ डेट और डायरेक्शन
‘Son of Sardar 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। ट्रेलर के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
स्टारकास्ट बनी चर्चा का विषय
फिल्म में Ajay Devgn और रवि किशन के अलावा मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।
ट्रेलर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
दूसरे ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। किसी ने इसे “साल की बेस्ट कॉमेडी” बताया, तो किसी ने “ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग” कहा। रवि किशन के सरदार लुक और अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग को सबसे ज्यादा सराहा जा रहा है।
पिछली फिल्म की यादें ताज़ा
गौरतलब है कि ‘Son of Sardar’ का पहला भाग साल 2012 में रिलीज़ हुआ था और उस समय इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब सीक्वल के जरिए मेकर्स दर्शकों को एक बार फिर उसी अंदाज में हंसाने के लिए तैयार हैं।
“दूजा ट्रेलर” के आते ही यह साफ हो गया है कि अजय देवगन की यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने और एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़े: सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्ति का महासागर, काशी से प्रयागराज तक गूंजे “हर हर महादेव” के जयकारे
One comment on "Ajay Devgn की ‘Son of Sardar 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रवि किशन ने निभाया संजय दत्त का किरदार, दीपक डोबरियाल के लुक ने चौंकाया"