Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Akshay Kumar की ‘Kesari Chapter 2’ अब तेलुगू में भी रिलीज होगी, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Akshay Kumar की 'Kesari Chapter 2' अब तेलुगू में भी रिलीज होगी, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

‘Kesari Chapter 2’ की गूंज अब हिंदी से तेलुगू तक, 23 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

14 मई 2025 , नई दिल्ली

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानियों को हमेशा से ही दर्शकों का खूब प्यार मिलता रहा है। ऐसी ही एक फिल्म ‘Kesari Chapter 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी और दिलों को छूने में कामयाब रही। हिंदी में रिलीज के बाद अब इस फिल्म को एक नए आयाम पर ले जाया जा रहा है।

अब तेलुगू में भी सुनाई देगी जलियांवाला बाग की गूंज


फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। निर्माता अब इस दमदार फिल्म को तेलुगू भाषा में भी रिलीज करने जा रहे हैं। इस बात की घोषणा खुद अभिनेता Akshay Kumar ने की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर साझा करते हुए फिल्म की तेलुगू रिलीज की जानकारी दी।

Akshay Kumar का इमोशनल कैप्शन
Akshay Kumar ने पोस्ट के साथ लिखा,
“जो दफन हुआ, वो सिर्फ सच नहीं था, वो अधूरा इंसाफ था!”
उन्होंने बताया कि ‘Kesari Chapter 2’ तेलुगू में 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़े:  Aamir Khan की ‘Sitaare Zameen Par’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, दिल छू लेने वाली कहानी फिर से तैयार है दर्शकों को भावुक करने के लिए

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इस घोषणा के बाद तेलुगू दर्शकों में भी फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। इतिहास की सच्चाई को एक बार फिर उनके सामने लाने की तैयारी की जा चुकी है।

सी. शंकरन नायर की भूमिका में Akshay Kumar


फिल्म में Akshay Kumar ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है – एक ऐसे वकील, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को अदालत में चुनौती दी थी।

वहीं, आर. माधवन फिल्म में ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले के किरदार में दिखाई दिए हैं, जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाकर अहम भूमिका निभाई है।

किताब से पर्दे तक


यह फिल्म लेखक रघु पलट और पुष्पा पलट की चर्चित किताब ‘The Case That Shook the Empire’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे 18 अप्रैल 2025 को हिंदी में रिलीज किया गया था। हिंदी वर्जन को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

क्या तेलुगू में भी दोहराएगी सफलता?


अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या फिल्म तेलुगू में भी उतना ही प्रभाव छोड़ पाएगी जितना हिंदी में छोड़ा। तेलुगू सिनेमा प्रेमियों के बीच ऐतिहासिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों की खास जगह रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म वहां भी अपनी गहरी छाप छोड़ेगी।

‘Kesari Chapter 2’ एक ऐसी कहानी है, जो इतिहास के अनकहे पन्नों को उजागर करती है। अब जब यह फिल्म तेलुगू में भी दस्तक देने जा रही है, तो यह न केवल दक्षिण भारत के दर्शकों से जुड़ने का मौका है, बल्कि देशभर में एकता और इंसाफ की कहानी को और मजबूती से फैलाने का भी।

यह भी पढ़े: “मेरी क्यूटी!” – रश्मिका मंदाना ने बहन शिमन के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश, फैंस भी हुए भावुक

1 Comment

Leave a Comment