Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Akshay Kumar की नई फिल्म “Bhoot Bangla” का ऐलान, 2 अप्रैल 2026 को आएगी सिनेमाघरों में!

    Akshay Kumar  के डर और Priyadarshan की हंसी का फुल डोज, तैयार हो जाइए!


    10 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म “Bhoot Bangla” की अनाउंसमेंट कर दी है, जो 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Akshay Kumar ने अपने Instagram हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,

    “अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ शूटिंग शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। आज से हमारी हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ का सफर शुरू हो रहा है। डर और हंसी का डबल डोज तैयार होगा आपके लिए 2 अप्रैल, 2026 को। तब तक दुआएं देते रहिए।” 🙏

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    यह भी पढ़े: ‘Baaghi 4’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज: खून और बदले की कहानी का आगाज़

    पोस्टर की पहली झलक 👻

    फिल्म के पोस्टर में Akshay Kumar बेहद दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथ में लालटेन पकड़ी हुई है और वो एक भूतिया बंगले के ऊपर बैठे दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में एक डरावना लेकिन मजेदार माहौल बनाया गया है।

    फिल्म की टीम

    इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले भी Akshay Kumar के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इसे बालाजी टेलीफिल्म्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। स्क्रीनप्ले रोहन शंकर और प्रियदर्शन का है, जबकि डायलॉग्स भी रोहन शंकर ने लिखे हैं।

    फैंस का जबरदस्त रिएक्शन 🤩

    जैसे ही Akshay Kumar ने यह पोस्ट शेयर किया, फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी। कुछ मजेदार कमेंट्स:

    “डायरेक्टर – प्रियदर्शन, ब्लॉकबस्टर पक्की है!”
    “द गेम चेंजर फिल्म!”
    “भूतों से डर नहीं लगता, अक्षय भइया से लगता है।”
    “प्रियदर्शन + अक्षय = हंसी का पावरहाउस।”

    Akshay Kumar और Priyadarshan की जोड़ी का जादू

    गौरतलब है कि Akshay Kumar और Priyadarshan की जोड़ी “भूलभुलैया,” “हेरा फेरी,” और “गरम मसाला” जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जानी जाती है। अब इस हॉरर-कॉमेडी के जरिए दोनों का जादू फिर से देखने को मिलेगा।

    तो, 2026 की शुरुआत धमाकेदार हंसी और डर के साथ होने वाली है। क्या आप तैयार हैं?🎥

    यह भी पढ़े: बिग बॉस 18: दिग्विजय राठी और उन्नति तोमर के रिश्ते में दरार, उन्नति ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss