‘Apne 2’ पर अनिल शर्मा का बड़ा ऐलान: फिर एक साथ दिखेंगे…

‘Apne 2’ पर अनिल शर्मा का बड़ा ऐलान: फिर एक साथ दिखेंगे Dharmendra, Sunny, and Bobby Deol, स्क्रिप्ट हुई पूरी

देओल फैमिली की वापसी: ‘Apne 2’ से फिर गूंजेगा पारिवारिक इमोशन और ड्रामा

20 अगस्त 2025, नई दिल्ली

बॉलीवुड में देओल परिवार की फिल्में हमेशा से दर्शकों के बीच खास जगह रखती आई हैं। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘Apne’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब निर्देशक-अभिनेता अनिल शर्मा ने इसके अगले भाग ‘Apne 2’ को लेकर बड़ी खबर साझा की है।

स्क्रिप्ट पूरी, लेकिन रिलीज डेट का इंतजार

अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘Apne 2’ की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं और ‘Apne 2’ भी उन्हीं में से एक है। हालांकि, यह उनकी अगली फिल्म नहीं होगी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि फिल्म बन रही है और जल्द ही इसका ऐलान होगा।

यह भी पढ़े: Achyut Potdar: सेना से प्रोफेसर और फिर बॉलीवुड तक का सफर, 90 वर्ष की उम्र में कहा अलविदा

Dharmendra, Sunny, and Bobby Deol को नहीं करनी पड़ी मनाने की जरूरत

निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म में Dharmendra, Sunny, and Bobby Deol तीनों एक साथ नजर आएंगे। खास बात यह है कि तीनों इस फिल्म के लिए पहले से ही उत्साहित थे और उन्हें राजी करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। अनिल शर्मा ने याद करते हुए कहा—
“जब मैंने धरम जी को स्क्रिप्ट सुनाई, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। वहीं, Bobby Deol ने मुझे गले लगाकर खुशी जताई। सनी भी तुरंत अपने पिता और भाई के साथ काम करने के लिए मान गए।”

देओल परिवार से खास रिश्ता

अनिल शर्मा ने आगे कहा कि देओल परिवार से उनका रिश्ता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि निजी तौर पर भी वे एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। उन्होंने कहा, “हमारे बीच विश्वास और अपनापन है। यही वजह है कि हम साथ में काम करने को हमेशा तैयार रहते हैं।”

गदर 3 पर भी होगी शुरुआत

‘Apne 2’ के अलावा, अनिल शर्मा ने हाल ही में ‘गदर 3’ की भी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी जरूर बनेगी।

फैंस की उत्सुकता बढ़ी

फिलहाल ‘Apne 2’ की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दर्शक देओल परिवार को फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:  कानपुर के जॉली मिश्रा और मेरठ के जॉली त्यागी आमने-सामने – Jolly LLB 3 में शुरू होने वाला है असली धमाल!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *