Aryan Kumar की जबरदस्त डेब्यू फिल्म ‘Nafratein’ का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज़, दिखा इंटेंस अंदाज़

पहली ही झलक में छा गए Aryan Kumar, ‘Nafratein’ के पोस्टर ने बढ़ाया सस्पेंस और एक्साइटमेंट — टैगलाइन बनी चर्चा का विषय
नई दिल्ली, 29 मई 2025
इस हफ़्ते अपकमिंग फिल्म Nafratein का पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। पोस्टर में डेब्यू कर रहे Aryan Kumar एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नज़र आ रहे हैं — कैमरे की तरफ उनकी उभरी हुई पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट, और फ्रेम के आग जैसे रंगों में उभरता ग़ुस्सा — सब मिलकर एक ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ते हैं। टैगलाइन “नफ़रत की राख से, मोहब्बत उठती है” फिल्म के दिल में छिपे भावनात्मक संघर्ष की झलक देती है।
Nafratein से Aryan Kumar बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं, और उनके इस प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स और सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म में आर्यन के अपोज़िट नज़र आएंगी एक्ट्रेस तनिष्क तिवारी।
यह भी पढ़े: ‘Maamla Legal Hai’ सीज़न 2 की शूटिंग शुरू, कोर्ट में लौटेगी हंसी की सुनवाई!
फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य और उनकी टीम ने किया है, जबकि निर्माण महेंद्र धारीवाल ने किया है — जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं। पोस्टर से यह साफ है कि फिल्म एक रॉ और ग्रिट्टी एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें बदले, बदलाव और भावनात्मक उथल-पुथल जैसे गहरे विषयों को छुआ जाएगा।
फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की दिशा में काम कर रही है। ‘Nafratein’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
सिर्फ पोस्टर से ही जिस तरह का क्रेज़ बना है, वह आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म और ‘Nafratein’ की संभावनाओं को लेकर उत्सुकता को दर्शाता है। अगर फिल्म ने अपने विज़ुअल वादों को निभाया, तो यह नया सितारा इंडस्ट्री में तहलका मचा सकता है।
यह भी पढ़े: दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी
2 Comments