Salman Khan की ‘Battle of Galwan’ का दमदार फर्स्ट लुक आया सामने, वर्दी में दिखे देशभक्ति से लबरेज ‘टाइगर’

‘Battle of Galwan’ में दिखेगा Salman Khan का अब तक का सबसे इंटेंस किरदार
नई दिल्ली, 5 जुलाई 2025
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ Salman Khan एक बार फिर दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की चिंगारी सुलगाने आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Battle of Galwan’ का पहला लुक शुक्रवार की शाम जारी कर दिया गया है, और इसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। पोस्टर में Salman Khan खून से सने चेहरे, सख्त लुक और फौजी वर्दी में नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस को झकझोर देने के लिए काफी है।
इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें Salman Khan बिना किसी डायलॉग के अपने आंखों के एक्सप्रेशन और लुक से ही वीरता, क्रोध और संकल्प की गाथा सुना रहे हैं। पोस्टर के बैकग्राउंड में गूंजता युद्ध का संगीत इस बात की गवाही दे रहा है कि फिल्म देशभक्ति, एक्शन और इमोशन से भरपूर होने वाली है।
वास्तविक घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी
‘Battle of Galwan’ की कहानी जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए वास्तविक संघर्ष पर आधारित है। यह मुठभेड़, जिसमें न तो गोलियां चलीं और न ही हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल हुआ, बल्कि हमारे जांबाज सैनिकों ने पत्थरों, लाठियों और अपने हौसलों के दम पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फिल्म भारतीय सेना के साहस और बलिदान की मिसाल को बड़े पर्दे पर जीवंत करने की कोशिश है।
यह कहानी सिर्फ एक टकराव की नहीं, बल्कि सीमाओं की रक्षा करते भारतीय जवानों की अडिग भावना की है। 15,000 फीट की ऊंचाई पर दुश्मन से भिड़ना कोई आसान काम नहीं, लेकिन हमारी सेना ने वो भी कर दिखाया।
Salman Khan के फैंस के लिए डबल डोज़
Salman Khan के लिए ये साल बहुत खास माना जा रहा है। ‘Battle of Galwan’ के साथ ही उनके चाहने वालों को बजरंगी भाईजान 2, किक 2 और अंदाज़ अपना अपना 2 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का भी बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा वो संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म ‘गंगा राम’ में भी नजर आ सकते हैं और सूरज बड़जात्या के साथ एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा पर भी चर्चा है।
लेकिन फिलहाल Salman Khan ‘Battle of Galwan’ में देश के लिए लड़ते एक सच्चे सैनिक के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Diljit Dosanjh को मिली ‘बॉर्डर 2’ की इजाजत, FWICE ने लगाई कड़ी शर्त
No Comments Yet