OTT और सिनेमाघरों के बाद अब टीवी पर मचाएगा तूफान, आ रहा है ‘Pushpa 2: The Rule’

‘Pushpa 2: The Rule’ का हिंदी टेलीविजन प्रीमियर तय, 31 मई को Zee Cinema पर मचेगा धमाल
नई दिल्ली, 31 मई 2025
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule’ अब बड़े पर्दे और OTT के बाद छोटे पर्दे पर भी तहलका मचाने को तैयार है। जी हां, इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार ‘Pushpa 2: The Rule’ अब हिंदी दर्शकों के लिए 31 मई को शाम 7:30 बजे Zee Cinema पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए प्रसारित होने जा रही है।
हिंदी दर्शकों के लिए खास तोहफा
2021 में आई ‘Pushpa : द राइज़’ ने जो कहानी शुरू की थी, उसका दमदार सिलसिला ‘Pushpa 2: The Rule’ में जारी है। फिल्म में पुष्पा राज के किरदार में अल्लू अर्जुन ने फिर से अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। यह कहानी एक आम दिहाड़ी मज़दूर के खतरनाक लाल चंदन माफिया तक पहुंचने और फिर उस पर राज करने की है।
रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल का अहम रोल
फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर श्रीवल्ली के रूप में पुष्पा की पत्नी का किरदार निभाया है। वहीं, फहाद फासिल एक बार फिर खतरनाक पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के रूप में दिखाई देंगे। साथ ही पुष्पा के सौतेले भाई मोलेटी मोहन राव (अजय) से उसकी टक्कर फिल्म की कहानी को और दिलचस्प बनाती है।
यह भी पढ़े: Mouni Roy का दिलकश देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया, गोल्डन साड़ी में दिखीं बेहद हसीन
एक्शन, इमोशन और पारिवारिक ड्रामा का बेहतरीन संगम
डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्शन, थ्रिल और इमोशन की भरमार है। श्रीकांत विसा द्वारा लिखे संवाद और शानदार स्क्रीनप्ले फिल्म को मजबूती देते हैं। फिल्म में जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
रिकॉर्ड तोड़ कमाई का सिलसिला
‘Pushpa 2: The Rule’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 1,871 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की, जिससे यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। इसने बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर को भी पीछे छोड़ दिया और ‘दंगल’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया।
Zee Cinema पर देखने का मौका – 31 मई, शाम 7:30 बजे
अब यह फिल्म अपने हिंदी प्रीमियर के साथ टीवी दर्शकों तक पहुंच रही है। अल्लू अर्जुन की स्टाइल, दमदार डायलॉग्स और हाई-वोल्टेज ड्रामा को दोबारा जीने का मौका फैंस को मिल रहा है।
तो तैयार हो जाइए — 31 मई, शाम 7:30 बजे Zee Cinema पर ‘Pushpa 2: The Rule’ (हिंदी) के टेलीविजन प्रीमियर के लिए।
यह भी पढ़े: RCB ने रचा इतिहास, पंजाब को हराकर 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची
No Comments Yet